Swiggy IPO Timeline: 6 नंवबर को आ सकता है स्विगी का आईपीओ, जानिए कितना होगा प्राइस बैंड
Upcoming IPO बाजार में जल्द ही फूड और क्विक कॉमर्स कंपनी Swiggy IPO आने वाला है। कंपनी को सेबी से मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद निवेशकों को कंपनियों का आईपीओ के प्राइस बैंड और ओपनिंग तारीख का इंतजार है। इस आईपीओ की तारीख को लेकर अब अनुमान जताया जा रहा है। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कंपनी का आईपीओ कब तक आ सकता है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर का महीना शुरू होने वाला है। यह महीना भी शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। इस महीने भी कई आईपीओ (Upcoming IPO) खुलने वाले हैं। निवेशक काफी लंबे समय से फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के आईपीओ (Swiggy IPO) का इंतजार कर रहे थे। बाजार नियामक सेबी (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद निवेशक आईपीओ की ओपनिंग डेट के साथ उसके प्राइस बैंड जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।
अब इस आईपीओ के प्राइस बैंड और निवेशक की तारीख को लेकर चर्चा बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुलेगा और 8 नवंबर 2024 को बंद हो जाएगा। वहीं, इसका प्राइस बैंड (Swiggy Price Band) 371 रुपये से 390 रुपये के बीच रहेगा। इसको लेकर स्विगी द्वारा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।
कितना बड़ा होगा आईपीओ
स्विगी अपने आईपीओ के जरिये 11,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें कंपनी 4,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 6,800 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस)जारी होगी। स्विगी ने गोपनीय प्री-फाइलिंग रूट के जरिये ड्राफ्ट पेपर फाइल किया था।यह भी पढ़ें: तीन कंपनियों ने जारी किया दूसरी तिमाही का नतीजा, रिजल्ट के बाद शेयरों पर दिखा असर
आईपीओ राशि का कहां होगा इस्तेमाल
आईपीओ के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार स्विगी अपने आईपीओ से जुटाए राशि का इस्तेमाल सहायक कंपनी स्कूटी के कर्ज को चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा स्कूटी के डार्क स्टोर नेटवर्क का विस्तार करने के लिए भी राशि का उपयोग होगा। वहीं, स्विगी टेक और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 586.20 करोड़ रुपये, ब्रांड मार्केटिंग और बिजनेस प्रमोशन के लिए 929.50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर सकती है।