Move to Jagran APP

क्या फिर से MRF बनेगा महंगा शेयर,लगातार 4 दिन से Elcid Investments में लग रहा लोअर सर्किट

भारतीय शेयर बाजार में एक समय तक MRF Share सबसे महंगा शेयर है। हालांकि अब यह खिताब Elcid Investments के पास आ गया है। जी हां भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर Elcid Investments का स्टॉक है। स्टॉक मार्केट में आई बिकवाली का असर इस शेयर पर भी देखने को मिला है। ऐसे में सवाल है कि क्या अब भी यह स्टॉक महंगा स्टॉक है या नहीं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Elcid Investments में लगातार लग रहा लोअर सर्किट
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में बिकवाली भरे कारोबार से निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस नुकसान भरे कारोबार का असर भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयर पर भी देखने को मिला है।

इंडियन स्टॉक मार्केट में Elcid Investments ने अक्टूबर में सबसे महंगे शेयर का दर्जा हासिल किया था। इसके बाद से इस शेयर की खूब चर्चा होने लगी। इस शेयर के बढ़ते भाव ने लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है। दरअसल, जून 2024 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.53 रुपये थी। वहीं अक्टूबर के अंत में इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये प्रति शेयर हो गई।

अब कंपनी के शेयर की दोबारा चर्चा शुरू हो गई है। क्योंकि पिछले चार सत्रों से निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जी हां, पिछले चार कारोबारी दिनों से कंपनी के शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग रहा है। इस वजह से कंपनी के शेयर की कीमत 63,000 रुपये से ज्यादा घट गई।

अब कितनी है एक शेयर की कीमत

स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Elcid Investments शेयर का 52 वीक हाई 332,399.95 रुपये है। कंपनी ने यह भाव 8 नवंबर 2024 को टच किया था। इसके बाद 11 नवंबर से 14 नवंबर तक स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट आया। जिसके बाद 14 नवंबर को इसका भाव 269172.70 रुपये प्रति शेयर हो गया।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, कतर और अबू धाबी से PIA को खरीदने की गुजारिश

अब कौन है सबसे महंगा शेयर

भारतीय शेयर बाजार में अभी भी सबसे महंगे शेयर का खिताब Elcid Investments के पास ही है। Elcid Investments के एक शेयर की कीमत 2,69,172.70 रुपये है। वहीं, एमआरएफ के 1,20,601 रुपये प्रति शेयर है।

29 अक्टूबर 2024 से Elcid Investments शेयर की खूब चर्चा हो रही थी। इस दिन Elcid Investments ने MRF के स्टॉक को पीछे छोड़कर सबसे महंगे शेयर का खिताब हासिल किया। 29 अक्टूबर 2024 को Elcid Investments शेयर का बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज (BSE) पर स्पेशल नीलामी सत्र हुआ था। इस सत्र में कंपनी के शेयर 2,36,250 रुपये के भाव पर पहुंच गए। इस सत्र के बाद कंपनी के शेयरधारक रातोंरात में करोड़पति बन गए।

क्यों महंगा है ये शेयर

Elcid Investments निवेश वाली कंपनी है। यह कंपनी अलग-अलग कंपनी में निवेश करके पैसे कमाती है। इस कंपनी का मुख्य संपत्तियों में से एक एशियन पेंट्स (Asian Paints) हैं। Elcid Investments के पास एशियन पेंट्स की 2.83 फीसदी हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 8,500 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Travel Insurance है काम की चीज! झूठी बम धमकी के कारण टल गई फ्लाइट तब नुकसान के लिए कर सकते हैं क्लेम