Gold Silver Price: सोना-चांदी ने फिर छुआ आसमान, सिल्वर ₹2.71 लाख के पार; गोल्ड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, क्या है कीमत?
Gold Silver Price Today: घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतें रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। स्टाकिस्टों की लगातार खरीदारी के कारण दिल्ली में च ...और पढ़ें

Gold Silver Price: सोना-चांदी ने फिर छुआ आसमान, सिल्वर ₹2.71 लाख के पार; गोल्ड ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, क्या है कीमत?
Gold Silver Price Today: स्टाकिस्ट की ओर से लगातार खरीदारी के कारण घरेलू बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में तेजी (Gold SIlver Price Hike) जारी है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों में छह हजार रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब इसका मूल्य 2.71 लाख रुपये प्रति किलो के नए उच्च स्तर (Silver All Time High) पर पहुंच गया है। सोमवार को चांदी 15 हजार रुपये बढ़कर 2.65 हजार रुपये प्रति किलो (Silver Price Today) पर पहुंच गई थी।
सोना भी पहुंचा ऑल टाइम हाई पर
इसी तरह, सोने के मूल्य में 400 रुपये की बढ़ोतरी (Gold Price Hike) दर्ज की गई है और यह 1.45 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर (Gold All Time High) पर पहुंच गया है। कैलेंडर वर्ष 2026 में अब तक चांदी 32 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 31 दिसंबर 2025 को चांदी का मूल्य 2.39 लाख रुपये प्रति (Gold Price Today) किलोग्राम था। बीते दो सत्रों में ही चांदी की कीमत 21 हजार रुपये बढ़ गई है। कारोबारी इस तेजी की वजह बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितता के बीच सुरक्षित संपत्तियों की लगातार मांग को बता रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कितनी है कीमत?
वैश्विक बाजारों की बात करें तो सोने में 10.93 डालर की गिरावट रही है और यह 4,586.49 डालर प्रति औंस (gold rate today) हो गया है। सोमवार को यह 4,630.47 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया था। हालांकि, चांदी 0.58 प्रतिशत बढ़कर 85.64 डालर प्रति औंस (silver rate today) रही है। लेमन मार्केट्स डेस्क के शोध विश्लेषक गौरव गर्ग का कहना है कि लगातार निवेश मांग और तकनीकी मजबूती से चांदी की मांग बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।