Silver Price Hike: चांदी ने एक बार फिर तोड़े सभी रिकॉर्ड, 2.70 लाख रुपये के पार हुई कीमत; और कितनी आएगी तेजी?
13 जनवरी, मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड (Silver Price Hike) तोड़ दिए हैं। सुबह 10 बजे के आसपास 1 किलो चांदी का दाम 2,70,000 र ...और पढ़ें
-1768278784407.webp)
नई दिल्ली। 13 जनवरी, मंगलवार को एमसीएक्स पर चांदी ने एक बार फिर सभी रिकॉर्ड (Silver Price Hike) तोड़ दिए हैं। सुबह 10 बजे के आसपास 1 किलो चांदी का दाम 2,70,000 रुपये के पार पहुंच चुका है। इस समय चांदी (Silver Price Today) में 2000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी देखी गई है। सोने (Gold Price Today) में भी तेजी है, हालांकि ये चांदी के मुकाबले बेहद कम है। इस समय 10 ग्राम सोने में लगभग 100 रुपये की तेजी है।
Silver Price Hike: चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड
सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसमें 2229 रुपये प्रति किलो की तेजी है। इस समय 1 किलो चांदी का भाव 2,71,199 रुपये चल रहा है। चांदी ने अब तक 2,68,497 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,72,202 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Gold Price Today: कितनी हुई सोने की कीमत?
सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 1,42,142 रुपये चल रहा है। इसमें 110 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। हालांकि ये बढ़ोतरी इतनी ज्यादा नहीं है। सोने ने अब तक 1,41,660 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,42,206 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
सोने और चांदी में दोनों में जबरदस्त तेजी देखकर निवेशक उलझन में है कि सोना या चांदी किसमें निवेश करने पर उन्हें फायदा मिलेगा? हमने इसे लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया से बातचीत की है।
चांदी या सोना किसमें करें निवेश?
कमोडिटी रिसर्च फर्म केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो साल 2025 में सोने में 80% की तेजी देखी गई है। वही चांदी में 180% का उछाल देखा गया है। जाहिर है कि ऐसे में लोग प्रॉफिट बुकिंग जरूर करेंगे। इसके साथ ही टेक्निकली भी देखें को ये दोनों ओवरबॉय है।
इस समय सोने और चांदी में लंबे समय तक निवेश करना सही रहेगा। अगर आप 3 या 4 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो केडिया ने चांदी में निवेश करने की सलाह दी है। अभी भी सोने के मुकाबले चांदी ज्यादा लाभदायक दिखाई दे रही है। हालांकि चांदी में एक करेक्शन भी देखने को मिल सकती है।
लेकिन अगर आप दो या चार महीने के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो अभी आपको रुकना चाहिए। क्योंकि इस समय मार्केट में काफी हलचल देखी जा रही है।
लमसम नहीं एसआईपी चुनें
केडिया ने सलाह दी है कि निवेशकों को इस समय लमसम की जगह एसआईपी यानी किस्तों में निवेश करना चाहिए। अभी इस समय निवेशकों को बढ़-चढ़कर निवेश करने से बचना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।