Silver Price Hike: बाप रे बाप! चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, लगभग 10 हजार की बढ़ोतरी; 2.60 लाख के पार हुई कीमत
Silver Price Hike: चांदी में आज जबरदस्त तेजी है। 12 जनवरी, सुबह 10 बजे चांदी ने एमसीएक्स पर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस समय 1 किलो चांदी में ...और पढ़ें
-1768192203021.webp)
Silver Price Hike: चांदी में आज जबरदस्त तेजी है। 12 जनवरी, सुबह 10 बजे चांदी ने एमसीएक्स पर अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस समय 1 किलो चांदी में लगभग 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी है। एमसीएक्स पर 1 किलो चांदी का भाव 2.60 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है। सोने में भी आज अच्छी खासी तेजी है। 10 ग्राम सोने में लगभग 2000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Silver Price Today: कितना है चांदी का दाम?
सुबह 10.30 बजे के आसपास 1 किलो चांदी की कीमत 2,62,097 रुपये दर्ज की गई है। इसमें 9372 रुपये प्रति किलो की तेजी है। चांदी ने अब तक 2,60,711 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,63,996 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?
सुबह 10.30 बजे के आसपास 10 ग्राम सोने का दाम 1,40,831 रुपये है। इसमें 2012 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल है। सोने ने अब तक 1,39,600 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,41,250 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
इस साल कितनी पहुंचेगी कीमत?
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो इस साल चांदी का दाम 3 लाख रुपये प्रति किलो के आसपास रहेगा। वहीं चांदी का बेस प्राइस 1,50,000 रुपये रहेगा। अगर आप चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो फिलहाल बढ़ती हलचल को देखते हुए आपको एसआईपी के जरिए ही निवेश करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।