सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000 परिवारों को जल्द मिलेगी फ्लैट की चाबी? दावा- जेपी विश टाउन में 63 अटके टावर में पूरा हुआ ये काम

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 07:01 PM (IST)

    सुरक्षा ग्रुप ने दावा किया है कि नोएडा के जेआईएल विश टाउन में 63 आवासीय टावरों में लगभग 6,000 फ्लैटों का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी ने 2024 में दि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

     63 आवासीय टावर में लगभग 6,000 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। (AI फोटो)

    नई दिल्ली। रियल्टी फर्म सुरक्षा ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने नोएडा में 'जेआईएल विश टाउन' के 63 आवासीय टावर में लगभग 6,000 फ्लैट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। कंपनी ने 2024 में दिवाला प्रक्रिया के जरिय जेपी इन्फ्राटेक लिमिटेड (जेआईएल) का अधिग्रहण किया था। मुंबई स्थित सुरक्षा ग्रुप ने अपनी अंतिम समाधान योजना में विभिन्न अटकी हुई आवासीय परियोजनाओं में लगभग 20,000 घरों को पूरा करने और घर खरीदारों को कब्जा देने का वादा किया था।

    कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 'जेआईएल विश टाउन' के 63 टावरों में 5,989 इकाइयों का निर्माण पूरा कर लिया है। कंपनी ने आगे बताया कि उसने 3,135 इकाइयों वाले 31 टावरों के लिए पहले ही कब्जा प्रमाणपत्र (ओसी) प्राप्त कर लिया है। सुरक्षा ग्रुप ने कॉसमॉस, क्लासिक, केंसिंग्टन बुलेवार्ड अपार्टमेंट्स, केंसिंग्टन पार्क अपार्टमेंट्स, केंसिंग्टन पार्क हाइट्स और पेबल कोर्ट के अतिरिक्त 32 टावरों के लिए ओसी हेतु आवेदन किया है।

    इन 32 टावरों में कुल 2,854 इकाइयां हैं। कंपनी को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इन 32 टावरों के लिए उसे कब्जा प्रमाणपत्र मिल जाएगा। जेपी इन्फ्राटेक के कार्यकारी निदेशक जश पंचमिया ने कहा, ''हर साल सर्दी के दौरान ग्रेप (जीआरएपी) नियमों के कारण निर्माण गतिविधियों पर लगी भारी पाबंदियों के बावजूद, हम अपने ग्राहकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और समाधान योजना में दी गई समयसीमा के अनुसार काम सौंपने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि बाकी टावरों के लिए निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। कंपनी ने समाधान योजना के अनुसार इन टावरों को सौंपने का भरोसा जताया है।