Move to Jagran APP

Travel Insurance है काम की चीज! झूठी बम धमकी के कारण टल गई फ्लाइट तब नुकसान के लिए कर सकते हैं क्लेम

फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि कभी भी फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर लें। ट्रैवल इंश्योरेंस कई स्थिति में कामगार साबित होता है। अगर कभी बम की आशंका के कारण फ्लाइट कैंसिल या टल जाती है तो इस स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्लेम कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Sat, 16 Nov 2024 11:59 AM (IST)
Hero Image
बम की आशंका में Travel Insurance के तहत कर सकते हैं क्लेम
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में अक्सर हमें एक खबर सुनने को मिलती है और वो है बम धमकियां। अब भले ही यह धमकियां झूठी होती है, लेकिन इसका असर पैसेंजर पर सीधा पड़ता है। जी हां, जब भी इस प्रकार की धमकियां आती है तो फ्लाइट कैंसिल या फिर पोस्टपॉन्ड हो जाती है। अब इस तरह की परेशानी में यात्री नुकसान की भरपाई की मांग करते हैं।

अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या इस स्थिति में एयरलाइन नुकसान की भरपाई करेगा या नहीं। अगर एयरलाइन इसकी भरपाई नहीं करता है तो क्या इस समय ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) काम आता है। हम आपको इस आर्टिकल में इन सवालों का जवाब देंगे।

कौन करेगा नुकसान की भरपाई

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के अनुसार फ्लाइट के लेट होने या फिर कैंसिल होने पर एयरलाइन भोजन, वैकल्पिक उड़ान या फुल टिकट रिफंड की व्यवस्था करता है। यह भरपाई तब होती है जब मौसम या फिर किसी दूसरी वजह से फ्लाइट लेट या कैंसिल होती है। अगर असाधारण घटनाओं जैसे बम की आशंका होती है तो एयरलाइन पैसेंजर को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करता है।

इस स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस राहत दे सकता है। इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस की पॉलिसी की शर्तों के अनुसार बम की धमकी के कारण फ्लाइट लेट या डाइवर्ट होती है को पैसेंजर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, कतर और अबू धाबी से PIA को खरीदने की गुजारिश

क्लेम में कितनी राशि मिलती है

इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस में 4 लाख रुपये तक का कवरेज मिलता है। इसमें कंपनियां बड़े मुआवजा देती है। अगर ट्रिप डिले हो जाती है तो कंपनी 4200 से 84 हजार रुपये तक का मुआवजा देती है। वहीं किसी इमरजेंसी हो जाने पर होटल में रुकने के लिए 4 लाख रुपये तक का कवरेज देती है। इसी तरह अगर पैसेंजर को यात्रा के दौरान कोई परेशानी आती है तब कंपनी प्रति दिन 10,500 रुपये तक का अलाउंस भी ऑफर करती है। यह सभी कवरेज इंश्योरेंस कंपनी और पॉलिसी के नियमों पर आधारित होता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस की प्रीमियम राशि डेस्टिनेशन, कवरेज, कवर्ड व्यक्ति की उम्र, इंश्योरेंस कंपनी आदि पर निर्भर करता है। इसके अलावा यात्रा खर्च का 10 फीसदी तक का इंश्योरेंस प्रीमियम हो सकता है। अगर आप भी कोई ट्रैवल इंश्योरेंस लेने का सोच रहे हैं तो पहले आपको कई कंपनियों की पॉलिसी को कम्पेयर करना चाहिए। इसके बाद सभी नियमों व शर्तों को पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today: सभी राज्यों में जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स, क्या आपके शहर में मिल रहा सस्ता फ्यूल