Travel Insurance है काम की चीज! झूठी बम धमकी के कारण टल गई फ्लाइट तब नुकसान के लिए कर सकते हैं क्लेम
फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि कभी भी फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) जरूर लें। ट्रैवल इंश्योरेंस कई स्थिति में कामगार साबित होता है। अगर कभी बम की आशंका के कारण फ्लाइट कैंसिल या टल जाती है तो इस स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत क्लेम कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में अक्सर हमें एक खबर सुनने को मिलती है और वो है बम धमकियां। अब भले ही यह धमकियां झूठी होती है, लेकिन इसका असर पैसेंजर पर सीधा पड़ता है। जी हां, जब भी इस प्रकार की धमकियां आती है तो फ्लाइट कैंसिल या फिर पोस्टपॉन्ड हो जाती है। अब इस तरह की परेशानी में यात्री नुकसान की भरपाई की मांग करते हैं।
अब ऐसे में सवाल आता है कि क्या इस स्थिति में एयरलाइन नुकसान की भरपाई करेगा या नहीं। अगर एयरलाइन इसकी भरपाई नहीं करता है तो क्या इस समय ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) काम आता है। हम आपको इस आर्टिकल में इन सवालों का जवाब देंगे।
कौन करेगा नुकसान की भरपाई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देशों के अनुसार फ्लाइट के लेट होने या फिर कैंसिल होने पर एयरलाइन भोजन, वैकल्पिक उड़ान या फुल टिकट रिफंड की व्यवस्था करता है। यह भरपाई तब होती है जब मौसम या फिर किसी दूसरी वजह से फ्लाइट लेट या कैंसिल होती है। अगर असाधारण घटनाओं जैसे बम की आशंका होती है तो एयरलाइन पैसेंजर को हुए नुकसान की भरपाई नहीं करता है।इस स्थिति में ट्रैवल इंश्योरेंस राहत दे सकता है। इंटरनेशनल ट्रैवल इंश्योरेंस की पॉलिसी की शर्तों के अनुसार बम की धमकी के कारण फ्लाइट लेट या डाइवर्ट होती है को पैसेंजर रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की खस्ता हालत का एक और सबूत, कतर और अबू धाबी से PIA को खरीदने की गुजारिश