सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Retirement Planning: RD+FD+ MIS से होगी हर महीने गारंटीड कमाई, कितना और कैसे करना होगा निवेश?

    Updated: Mon, 12 Jan 2026 04:57 PM (IST)

    इस महंगाई के जमाने अगर रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) पहले से कर लें तो बेहतर है। रिटायरमेंट प्लानिंग इसलिए भी जरूरी है कि ताकि आपको किसी भ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    नई दिल्ली। रिटायरमेंट प्लानिंग (Retirement Planning) आज के जमाने में काफी जरूरी है। ये इसलिए भी जरूरी है ताकि आपको भविष्य में किसी भी तरह की वित्तीय समस्या न हो। आज हम आपको ऐसी रिटायरमेंट प्लानिंग बताएंगे, जो सिर्फ पैसे जमा करने तक सीमित नहीं है। इस प्लानिंग के जरिए रिटायर होने के बाद भी आपको हर महीने इनकम मिलती रहेगी।  

    RD+FD+ MIS से होगी रिटायरमेंट पर कमाई

    सबसे पहले आपको सैलरी  का कुछ हिस्सा हर महीने आरडी (Recurring Deposit) में निवेश करना होगा। एसआईपी कीतरह आरडी में भी आप किस्तों में पैसे जमा कर सकते हैं। आरडी पूरी तरह से सुरक्षित निवेश होता है। इसमें आपको गारंटीमिल जाता है। आप अपने हिसाब से आरडी में निवेश के लिए बैंक का चयन कर सकते हैं। 

    हमने नीचे कुछ ऐसे बैंक की लिस्ट दी है, जो आरडी में सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं- 

    बैंक ब्याज
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 6% से 7%
    ICICI 4.75% से 7.20%
    HDFC 7% से 7.25%
    कोटक महिंद्रा 6% से 7.40%
    एक्सिस बैंक 5.75% से 7.20%

    सोर्स- बैंक बाजार

    अगर आपका रिटायरमेंट नजदीक आ रहा है, तो हर महीने जाने वाली निवेश की रकम को ज्यादा रखें। आगे की प्रक्रिया हम कैलकुलेशन की मदद से समझेंगे। 

    कैलकुलेशन से समझें आगे की प्रक्रिया

    मान लीजिए किसी व्यक्ति ने 30 साल की उम्र में रिटायरमेंट के लिए फंड जोड़ना शुरू किया है। वे 50 साल में ही रिटायर होना चाहता है, तो ऐसी स्थिति में हमारे पास निवेश के लिए 20 साल है। हम निवेश के लिए तीन अलग-अलग विकल्प पहले आरडी, फिर आरडी और एफडी और लास्ट में पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम का उपयोग करेंगे। 

    कैसे होगा निवेश?

      रिटर्न मैच्योरिटी अमाउंट
    पहले 10 साल (ब्याज दर 6%) 2,23,494 8,23,494
    दूसरे 10 साल (ब्याज दर 6%) 2,23,494 8,23,494
    एफडी पर ब्याज (ब्याज दर 6.95%) 7,88,889 16,12,383
    टोटल   32,59,371

    हमने कैलकुलेशन के दौरान निवेश अवधि 20 साल ली है। आरडी में हमने निवेश रिटर्न 6 फीसदी माना है। पहले 10 साल आरडी से हमें जो मैच्योरिटी पर पैसा मिला है, उसे हमें अगले 10 साल के लिए एफडी में निवेश करना है। अगले 10 साल हम आरडी में भी निवेश बरकरार रखेंगे। आरडी में निवेश रकम हमने हर महीने 5000 रुपये ली है। 

    इस तरह से आप रिटायरमेंट के लिए 20 साल में ही 32 लाख रुपये से ज्यादा का फंड तैयार कर लेंगे। अब आप इनमें से आधे पैसे पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में लगा सकते हैं। इस स्कीम में 5 साल के अंतराल में पैसा रख सकते हैं। 

    कितनी होगी कमाई?

    अगर आप पोस्ट ऑफिस की मंथली स्कीम में 15 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपकी हर महीने 9250 रुपये कमाई होगी।बाकी के बचे पैसों को आप एफडी में निवेश कर सकते हैं। इस प्लानिंग की खास बात ये है कि हमने जितने भी निवेश विकल्प लिए हैं, वे सभी गारंटी रिटर्न देते हैं।