सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMC चुनाव के चलते शेयर बाजार बंद होने पर फूटा नितिन कामत का गुस्सा, बोले - 'इसीलिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स हमें सीरियस नहीं लेते'

    Updated: Thu, 15 Jan 2026 12:32 PM (IST)

    आज महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों (BMC Elections 2026) के कारण शेयर बाजार बंद है। ज़ेरोधा के संस्थापक नितिन कामत ने इस बंद को "खराब प्लानिंग" बताया है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    आज है शेयर बाजार बंद

    नई दिल्ली। आज गुरुवार 15 जनवरी को महाराष्ट्र नगर निकाय चुनावों के कारण शेयर बाजार बंद है। आज NSE, BSE पर कारोबार नहीं हो रहा है। जेरोधा के फाउंडर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नितिन कामत ने लोकल नगर निगम चुनावों के लिए स्टॉक मार्केट बंद करने की आलोचना करते हुए कहा कि यह "खराब प्लानिंग" दिखाता है। कामत ने तर्क दिया है कि भारत के एक्सचेंजों के इंटरनेशनल लिंकेज हैं और लोकल चुनावों के लिए उन्हें बंद करने से ग्लोबल इमेज पर असर पड़ता है।

    क्या बताई कामत ने कमी?

    कामत ने 15 जनवरी को X पर एक पोस्ट में कहा, "मुंबई के नगर निगम चुनावों के कारण आज भारतीय स्टॉक एक्सचेंज बंद हैं। यह बात कि हमारे एक्सचेंज, जिनके इंटरनेशनल लिंक्स हैं, एक लोकल नगर निगम चुनाव के लिए बंद हैं, यह खराब प्लानिंग और दूसरे दर्जे के असर को समझने की गंभीर कमी को दिखाता है।"
    वॉरेन बफेट के इन्वेस्टर और लंबे समय के बिजनेस पार्टनर रहे दिवंगत चार्ली मुंगेर का हवाला देते हुए, कमत ने कहा कि यह छुट्टी इसलिए है क्योंकि किसी को भी इसका विरोध करने में कोई फायदा नहीं है। उन्होंने ऐसे फैसलों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स द्वारा भारत को गंभीरता से न लेने का कारण भी बताया।

    ग्लोबल इन्वेस्टर्स पर क्या कहा?

    कामत ने मुंगेर के हवाले कहा है कि "मुझे इंसेंटिव दिखाओ, और मैं तुम्हें नतीजा दिखाऊंगा।" यह छुट्टी इसलिए है क्योंकि जिस किसी को भी इससे फर्क पड़ता है, उसके पास मार्केट हॉलिडे का विरोध करने का कोई इंसेंटिव नहीं है। यह हमें यह भी बताता है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स के हमें गंभीरता से लेने से पहले हमें अभी कितना आगे जाना है।


    bmc election 1

    आज हो रहा है मतदान

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) महाराष्ट्र में लोकल म्युनिसिपल चुनावों के कारण 15 जनवरी को बंद रहेंगे। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, जो भारत की फाइनेंशियल कैपिटल को चलाता है और देश की सबसे अमीर सिविक बॉडी है, उसके 227 वार्डों के लिए भी चुनाव होंगे।

    ये भी पढ़ें - इंफोसिस Q3 नतीजे: मुनाफा गिरा पर रेवेन्यू बढ़ा, अब शेयर खरीदें या नहीं? जानें एक्सपर्ट्स की राय