272% के उछाल के साथ 3102 करोड़ का मुनाफा, टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, अब शेयरों पर रहेगी नजर
FY26 की दूसरी तिमाही में टाटा स्टील का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 272% की बढ़ोतरी के साथ 3,102 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, रेवेन्यू 9% बढ़कर 58,689 करोड़ रुपये रहा है। इसके अलावा, कंसोलिडेटेड बेसिस पर स्टील सप्लाई इस तिमाही में बढ़कर 7.91 मिलियन टन हो गई है।
-1762967047838.webp)
नई दिल्ली। टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने FY26 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि Q2 में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 272% की बढ़ोतरी के साथ 3,102 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह मुनाफा 833 करोड़ रुपये रहा था। टाटा स्टील का ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 9% बढ़कर 58,689 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 53,905 करोड़ रुपये था।
कंसोलिडेटेड बेसिस पर स्टील सप्लाई इस तिमाही में बढ़कर 7.91 मिलियन टन हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में यह 7.52 मिलियन टन थी। इस अवधि में प्रोडक्शन मामूली वृद्धि के साथ 7.69 मिलियन टन रहा।
Q2 नतीजों पर मैनेजमेंट ने क्या कहा
कंपनी के सीएफओ कौशिक चटर्जी ने कहा, "टाटा स्टील ने तिमाही के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में 3,250 करोड़ रुपये खर्च किए, कंपनी वर्तमान में अपने यूके ऑपरेशन, मुख्य रूप से पोर्ट टैलबोट, वेल्स में, के पुनर्गठन और डीकार्बोनाइजेशन पर महत्वपूर्ण रकम खर्च कर रही है। वहीं, कंपनी के प्रबंध निदेशक टी.वी. नरेंद्रन ने बताया कि कंपनी ने नीदरलैंड में अपने ऑपरेशन को कार्बन-मुक्त करने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
शेयरों पर रहेगी नजर
टाटा स्टील ने अपने तिमाही नतीजे 12 नवंबर को बाजार बंद होने के बाद पेश किए हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 178.61 रुपये पर बंद हुए हैं। खास बात है कि पिछले 6 महीनों से टाटा स्टील के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है और इसका प्राइस 125 से 186 रुपये तक जा चुका है। इन तिमाही नतीजों के बाद शेयरों में गुरुवार के सत्र में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- IGL Q2 Results: जिस गैस से आपके घर में बनता है खाना, उस कंपनी को हुआ मुनाफा, अब दौड़ लगाएंगे शेयर!
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।