सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा स्टील के शेयरों ने लगाया रिकॉर्ड हाई, 190 रुपये के पास पहुंचा भाव, खरीदने-बेचने से पहले जानिए अगला टारगेट प्राइस

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 11:14 AM (IST)

    मेटल शेयरों में तेजी के बीच टाटा स्टील के शेयरों ने 14 जनवरी को रिकॉर्ड हाई लगा दिया। इसके साथ ही कंपनी के शेयर 189 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गए हैं। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    नई दिल्ली। मेटल शेयरों में तेजी का रुख जारी है और इसके साथ ही टाटा स्टील (Tata Steel Shares) के शेयरों ने रिकॉर्ड हाई लगा दिया है। टाटा ग्रुप की इस स्टील कंपनी के शेयर 190.65 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो सबसे उच्चम स्तर है। टाटा स्टील के शेयर 14 जनवरी को 182.57 रुपये पर खुले और इंट्रा डे में रिकॉर्ड हाई लगा दिया। फिलहाल, 4.50 फीसदी की तेजी के साथ 190 रुपये के ऊपर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    ऐसे में शेयरधारकों की दिलचस्पी और बढ़ गई है कि अब इस शेयर का अगला टारगेट प्राइस क्या होगा। आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर, जिगर एसटाटा स्टील के शेयरों पर अहम स्तर बताए हैं।

    Tata Steel शेयरों का अगला टारगेट प्राइस?

    टेक्निकल एक्सपर्ट जिगर एस पटेल ने बताया है कि टाटा स्टील के शेयर के लिए अगला टारगेट प्राइस 193 रुपये हो सकता है। चूंकि, कंपनी के शेयरों ने आज रिकॉर्ड हाई लगाया है। अगर यह शेयर 188 रुपये के ऊपर बंद होता है तो 193 रुपये के स्तर आसानी से देखने को मिल सकते हैं।

    वहीं, नीचे की ओर 184 रुपये के स्तर पर टाटा स्टील के शेयरों का मजबूत सपोर्ट है। ऐसे में इस भाव के बीच शेयरों में खरीदारी की जा सकती है। इस तेजी के साथ ही टाटा स्टील के शेयर निफ्टी50 के टॉप गेनर शेयरों की लिस्ट में सबसे ऊपर कारोबार कर रहा है।

    बता दें कि टाटा स्टील के शेयरों ने पिछले एक साल में 50 फीसदी तक रिटर्न दिया है, जबकि 5 सालों में यह स्टॉक 170 प्रतिशत की तेजी दिखा चुका है।

    ये भी पढ़ें- रिलायंस और इसके शेयरहोल्डर्स के लिए 2026 की खराब शुरुआत, डूब गए ₹1.4 लाख करोड़; रूसी तेल से है कनेक्शन

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)