सर्च करे
Home

Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिमाही नतीजे आते ही 52वीक हाई पर पहुंचे Union Bank के शेयर, 5017 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    Updated: Wed, 14 Jan 2026 02:36 PM (IST)

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में ₹5017 करोड़ का शानदार मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 9% और तिमाही आधार पर 18% अधि ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    तिमाही नतीजे आते ही 52वीक हाई पर पहुंचे Union Bank के शेयर, 5017 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    नई दिल्ली। सरकारी बैंक Union Bank of India ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। बैंक के नतीजे शानदार रहे। तीसरी तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 5017 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। साल दर साल मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा है। वहीं, तिमाही दर तिमाही 18 फीसदी बढ़ा है।

    तिमाही नतीजे आते है बैंक के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई। इसके शेयरों ने 180 रुपये के स्तर को टच करके 52वीक (Union Bank of India Share) का नया हाई बनाया। इस खबर को लिखते वक्त इसके शेयर 7 से अधिक की तेजी के साथ 178 रुपये से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।

    कैसे रहे Union Bank of India के Q3 रिजल्ट

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ₹5,016.77 का नेट प्रॉफिट (Union Bank of India Q3 Result) दर्ज किया। ग्रॉस NPA रेश्यो 3.06% है। ये नतीजे 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हुई तिमाही और उसी तारीख को खत्म हुई नौ महीने की अवधि के दौरान बैंक के परफॉर्मेंस को दिखाते हैं।

    यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्थिर कमाई की रिपोर्ट दी है, क्योंकि इसकी नेट-इंटरेस्ट इनकम पिछले साल इसी अवधि के ₹9,240 करोड़ की तुलना में लगभग अपरिवर्तित रहकर ₹9,328 करोड़ रही।

    Q3FY25 में नेट-इंटरेस्ट मार्जिन 2.91% से घटकर 2.76% हो गया। तिमाही आधार पर, नेट इंटरेस्ट इनकम में 5.8% QoQ की बढ़ोतरी हुई, जबकि इंटरेस्ट इनकम में मामूली बढ़ोतरी हुई।

    एसेट क्वालिटी के मामले में, Union Bank of India ने GNPA और NNPA में काफी सुधार दिखाया है। GNPA में 79 bps का सुधार होकर 3.06% हो गया और NNPA में 31 bps का सुधार होकर 0.51% हो गया।

    कितना बढ़ा बैंक का बिजनेस

    बिजनेस के मोर्चे पर, बैंक का कुल बिजनेस सालाना आधार पर 5.04% बढ़ा, जिसमें ग्रॉस एडवांस सालाना आधार पर 7.13% बढ़े और कुल डिपॉजिट सालाना आधार पर 3.36% बढ़े।

    31 दिसंबर, 2025 तक Union Bank of India का कुल बिजनेस ₹22,39,740 करोड़ है। ग्लोबल डिपॉजिट में सालाना आधार पर 3.36% की बढ़ोतरी हुई है। 31 दिसंबर, 2025 तक बैंक का कुल डिपॉजिट बेस ₹12,22,856 करोड़ है।

    Source- BSE Filing

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां एक शेयर की जानकारी दी गयी है। यह निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)