आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति की समीक्षा की
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हैदराबाद में हुई निदेशक मंडल की 601वीं बैठक में अर्थव्यवस्था के हालात का जायजा लिया गया। यह बैठक अमेरिका में तीन बड़े बैंकों के दिवालिया होने और वैश्विक चर्चाओं की पृष्ठभूमि हुई।
By Jagran NewsEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Fri, 24 Mar 2023 08:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। आरबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने शुक्रवार को वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति के साथ-साथ इससे जुड़ी चुनौतियों की समीक्षा की। आरबीआई के केंद्रीय निदेशक मंडल की 601वीं बैठक हैदराबाद में गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई।
केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि बोर्ड ने अपनी बैठक में वैश्विक और घरेलू आर्थिक स्थिति और मौजूदा भू-राजनीतिक परिवर्तनों सहित दूसरी अन्य चुनौतियों की समीक्षा की। इसके अलावा बोर्ड ने मौजूदा लेखा वर्ष 2022-23 के दौरान आरबीआई की गतिविधियों पर चर्चा की गई। बोर्ड ने लेखा वर्ष 2023-24 के बजट को भी मंजूरी प्रदान कर दी है।
भारतीय बैंकिंग प्रणाली अच्छी स्थिति में
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को उच्च मुद्रास्फीति को कम करने के लिए ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की। बैंक आफ इंग्लैंड और यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने भी अपनी नीतिगत ब्याज दरें बढ़ाई हैं। हालांकि, इस बीच नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने कहा है कि भारतीय बैंकिंग प्रणाली अच्छी स्थिति में है।