'जल्द माओवाद मुक्त होगा छत्तीसगढ़', डिप्टी CM ने सुरक्षाबलों की तारीफ की; राज्य के कृषि मंत्री नेताम सड़क हादसे में घायल
छत्तीसगढ़ के सुकमा में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में 10 माओवादियों को मार गिराया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया सुरक्षा बलों के प्रयास से बस्तर बहुत जल्द माओवाद मुक्त होगा और वहां शांति बहाल होगी और क्षेत्र विकास के रास्ते पर आएगा। हमारी सरकार बनने के बाद सुरक्षा बलों ने दुर्गम इलाकों में भी कई ऑपरेशन चलाए।
एएनआई, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के साथ मुठभेड़ में 10 माओवादियों के मारे जाने के कुछ घंटों बाद, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा बलों के प्रयासों से बस्तर बहुत जल्द माओवाद मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि सुकमा में सुरक्षा बलों की एक और उपलब्धि है। मैं सुरक्षा बलों के कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं।
बस्तर बहुत जल्द माओवाद मुक्त होगा और वहां शांति बहाल होगी
अरुण साव ने एएनआई को बताया, सुरक्षा बलों के प्रयास से, बस्तर बहुत जल्द माओवाद मुक्त होगा और वहां शांति बहाल होगी और क्षेत्र विकास के रास्ते पर आएगा। हमारी सरकार बनने के बाद सुरक्षा बलों ने दुर्गम इलाकों में भी कई ऑपरेशन चलाए। इस बीच, दक्षिण बस्तर के डीआइजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि इलाके में माओवादियों के एक समूह की आवाजाही की जानकारी मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान की योजना बनाई गई है।
डीआइजी कमलोचन कश्यप ने कहा कि पिछले सप्ताह से सूचना मिल रही थी कि माओवादियों का एक ग्रुप मूवमेंट कर रहा है। हमने एक संयुक्त ऑपरेशन की योजना बनाई। शुक्रवार सुबह मुठभेड़ हुई और हम 10 माओवादियों को ढेर करने में सफल रहे। हमने एके-47, एसएलआर राइफलें और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री नेताम सड़क हादसे में घायल
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। उनके साथ मौजूद उनके सहयोगी धीरज को गंभीर चोटें आई हैं। अन्य भी घायल हुए हैं। सभी को ग्रीन कारिडोर बनाकर रायपुर लाया गया। रामकृष्ण अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, कृषि मंत्री नेताम बेमेतरा से रायपुर लौट रहे थे। जेवरा गांव के पास मंत्री की गाड़ी की पिकअप वाहन से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मंत्री नेताम बेहोश हो गए। उनके हाथ-पैर और सिर पर चोट आई है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे को लेकर दुख जताया
बेमेतरा कलेक्टर और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के माध्यम से ग्रीन कारिडोर बनाकर अस्पताल लाया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मंत्री की हालत खतरे से बाहर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम से नेताम के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।