छत्तीसगढ़ में पिकअप से भिड़ी मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी, ग्रीन कॉरिडोर से रायपुर ले जाया गया
एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम के घायल होने की खबर है। ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उन्हें तत्काल प्रदेश की राजधानी रायपुर ले जाया गया। यहां के रामकृष्ण अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हादसे के वक्त मंत्री बेहोश हो गए थे। जानकारी के मुताबिक उनके हाथ और पैर में चोट आई है। हादसा रायपुर-बेमेतरा सड़क पर गांव जेवरा के पास हुआ।
जेएनएन, रायपुर। एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम के घायल होने की खबर है। ग्रीन कॉरिडोर के माध्यम से उन्हें तत्काल प्रदेश की राजधानी रायपुर ले जाया गया। यहां के रामकृष्ण अस्पताल में उनका इलाज जारी है। हादसे के वक्त मंत्री बेहोश हो गए थे। जानकारी के मुताबिक उनके हाथ और पैर में चोट आई है। हादसा रायपुर-बेमेतरा सड़क पर गांव जेवरा के पास हुआ। मंत्री की गाड़ी एक पिकअप वाहन से जा भिड़ी। हादसे में मंत्री के सहयोगी धीरज को गंभीर चोट आई है।
हादसे की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। आनन-फानन ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को रायपुर भेजा गया। हादसे की सूचना मिलने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। सीएम ने कहा कि कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी रामविचार नेताम के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिली है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
यह भी पढ़ें: उधर झारखंड में रिजल्ट का इंतजार, इधर बिहार BJP में हलचल; गिरिराज के घर पहुंचे नेता
यह भी पढ़ें: हे मां! हमारा गुनाह क्या था? जुड़वां बच्चों को पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला; महिला ने बताई हैरान करने वाली वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।