'चढ़ के खेले हैं...', Ravi Shastri की हिंदी कमेंट्री ने फिर ढाया कहर, जसप्रीत बुमराह के बारे में कह दी बहुत बड़ी बात
भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। शास्त्री ने भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और ऑस्ट्रेलिया में उन्हें कोहली के बाद बड़ी चीज करार दिया। जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्ट में पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। जानें रवि शास्त्री ने क्या कहा।
बुमराह की घातक गेंदबाजी
बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। बुमराह ने पांच विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की हालत पतली कर दी और भारत की पहली पारी 150 रन के जवाब में कंगारू टीम की पहली पारी महज 104 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली।शास्त्री ने क्या कहा
चढ़ के खेले हैं ऑस्ट्रेलिया के सामने। उनके आंख में देखकर परफॉर्म कर सके तो आपको रिस्पेक्ट मिलेगा। और देखना अभी कोहली के बाद नेक्स्ट आएगा बुमराह, जिधर भी जाओ बुमराह। वो आएगा क्योंकि वर्ल्ड क्लास फास्ट बॉलर है।
एक चीज ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों या मीडिया को मानना चाहिए कि अगर कोई तगड़ा क्रिकेट खेला उसके सामने तो वो रिस्पेक्ट देते हैं और बढ़िया रिस्पेक्ट। तो आज के फ्रंट पेज पर आज देखा जाए तो बुमराह हैं। लेकिन ऐसा स्पेल जैसा बुमराह ने कल डाला, तो आएगा ही फ्रंट पेज पर, आपको इज्जत कमानी पड़ती है।
"Jidhar bhi jaao, 𝘽𝙐𝙈𝙍𝘼𝙃𝙃𝙃𝙃!" 🔥
Absolute Commentary Gold! @RaviShastriOfc on the mic is our favourite genre! 😁
📺 #AUSvINDOnStar 👉 1st Test, Day 2, LIVE NOW! #AUSvIND #ToughestRivalry pic.twitter.com/1RA1ikfNpx
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 23, 2024