Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Mohammed Siraj का छलका दर्द, ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान अपने कमरे में रात भर रोता था क्रिकेटर; वजह- पीड़ादायक

Mohammed Siraj on his fathers demise भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ने बताया कि जब उनके पिता का निधन हो गया था तब वो ऑस्‍ट्रेलिया में अपने कमरे में कितना रोते थे। तेज गेंदबाज अपने पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सके थे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Mon, 13 Mar 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
Mohammed Siraj on his father's demise: मोहम्‍मद सिराज

नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज ने बताया कि ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के दौरान जब उनके पिता का निधन हो गया था, तब वो किस दौर से गुजरे थे। कोविड के कारण तब खिलाड़‍ियों को बायो-बबल में रहना पड़ता था।

सिराज ने कहा कि वो अपने कमरे में बहुत रोते थे। हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज के पिता मोहम्‍मद गौस का एक बीमारी के बाद नवंबर 2020 में निधन हो गया था। तब सिराज ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के साथ थे।

मोहम्‍मद सिराज अपने पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सके थे। इसकी वजह थी कोविड के कारण क्‍वारंटीन पाबंदी। आरसीबी सीजन 2 पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए सिराज ने कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया में कोई एक-दूसरे के कमरे में नहीं जा सकता था और हम वीडियो कॉल पर बात करते थे। मगर आर श्रीधर सर (भारत के पूर्व फील्डिंग कोच) मुझे फोन करके पूछते थे कि तुम कैसे हो। तुमने खाना खाया या नहीं। वो अच्‍छी भावना थी और मेरी मंगेतर भी मुझसे फोन पर बातचीत करती थी।'

रवि शास्‍त्री के शब्‍दों ने भरा जोश

29 साल के सिराज ने कहा, 'मैं कभी फोन पर नहीं रोया, लेकिन ऐसे मौके थे जब मैं कमरे में बहुत रोता था और मंगेतर से कहता था कि बाद में बात करेंगे।' मोहम्‍मद सिराज ने बताया कि तत्‍कालीन हेड कोच रवि शास्‍त्री ने किस तरह उन्‍हें प्रोत्‍साहित किया। तेज गेंदबाज ने कहा, 'मेरे पिता के निधन के अगले दिन मैं ट्रेनिंग पर गया। रवि भाई ने मुझसे कहा कि मेरे पिता का आशीर्वाद मेरे ऊपर है और मैं पांच विकेट लूंगा। जब मैंने ब्रिस्‍बेन में पांच विकेट लिए तो उन्‍होंने कहा- देखा मैंने कहा था कि तू पांच विकेट लेगा।'

पिता के लिए बहुत कुछ करना चाहता था

मोहम्‍मद सिराज ने बताया, 'जब मेरे पिता साथ थे तो बहुत अच्‍छा लगता था क्‍योंकि वो अपने बेटे को सफल होते हुए देखना चाहते थे। वो मुझे कड़ी मेहनत करते देखकर खुश होते थे और काफी गर्व महसूस करते थे। मैं हमेशा से अपने पिता के सामने प्रदर्शन करना चाहता था और यह सपना सच भी हुआ, लेकिन मैं चाहता था कि ऐसा और कर सकूं।'

जसप्रीत बुमराह की चोट का पता नहीं था

भारत की ऐतिहासिक 2-1 से सीरीज जीत के दौरान भारत के सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे मोहम्‍मद सिराज ने बताया कि कैसे टीम ने कई खिलाड़‍ियों की चोट के बावजूद ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट जीता। सिराज ने उस दौरे पर 13 विकेट लिए थे। उन्‍होंने कहा, 'मुझे ऑस्‍ट्रेलिया में गेंदबाजी करने में सबसे ज्‍यादा मजा आया क्‍योंकि मैं तेज गेंदबाजी आक्रमण का अगुवा बन गया था। सभी प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे। नई गेंद से गेंदबाजी करने का अनुभव ही अलग है। वो बड़ी जिम्‍मेदारी थी और मैं खुश हूं कि इसे निभा पाया।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्‍ट से बाहर हैं। जब हम मैच के दिन वॉर्म-अप कर रहे थे तब पता चला कि जस्‍सी भाई नहीं खेल रहे हैं। मैं सुनकर हैरान था क्‍योंकि पूरा गेंदबाजी आक्रमण एकदम युवा था। मैंने केवल दो मैच खेले थे जबकि शार्दुल और नवदीप ने एक-एक मैच खेला था। मगर युवाओं में एकजुटता थी, जिसकी बदौलत हम जीते।'