MS Dhoni या विराट कोहली? Navdeep Singh ने इस प्लेयर को बताया अपना फेवरेट भारतीय क्रिकेटर
पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में 47.32 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें कैप पहनाई थी। अब नवदीप सिंह ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का खुलासा किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। नवदीप ने पुरुषों की भाला फेंक F41 स्पर्धा में 47.32 मीटर थ्रो करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें कैप पहनाई थी। अब नवदीप सिंह ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है। नवदीप सिंह की तुलना अब विराट कोहली से की जा रही है।
रोहित का बताया पसंदीदा क्रिकेटर
उन्होंने भी भाला फेंकने के बाद विराट कोहली की स्टाइल में ही आक्रामक जश्न मनाया था। इस बीच नवदीप सिंह ने अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम बताया है। नवदीप ने यूट्यूब पर शुभंकर मिश्रा से कहा, "वह बहुत अच्छा खेलता है। उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। क्या पारी थी वह! तब से मैं उनका फैन हूं। विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे पसंदीदा रोहित हैं।"सयाह को अयोग्य घोषित किया गया
- नवदीप ने 47.32 मीटर के थ्रो के साथ पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था।
- नवदीप सिंह ने पहले पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।
- ईरान के सादेघ बेत सयाह ने 47.64 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता था।
- वहीं चीन के सुन पेंगजियांग ने 44.72 मीटर के साथ कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।
- हालांकि, सयाह को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
- उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के बाद आतंकवादी संगठन और जिहाद से संबंधित झंडा दिखाया था।
- ऐसे में नवदीप को सिल्वर मेडल को गोल्ड मेडल में बदल दिया गया था।
ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: नवदीप सिंह ने भाला फेंक में जीता सिल्वर, पर उन्हें मिला स्वर्ण पदक; आतंकवाद से जुड़ा है पूरा मामला
नवदीप सिंह भारत के ओलंपिक स्टार नीरज चोपड़ा को अपना आदर्श मानते हैं। हरियाणा में जन्मे नवदीप सिंह की लंबाई सिर्फ 4 फीट 4 इंच है। पेरिस पैरालंपिक में गोल्ड मेडल के अलावा नवदीप ने वर्ल्ड पैरा ग्रांड प्री और एशियन यूथ पैरा गेम्स में भी गोल्ड जीता है। 2024 विश्व चैम्पियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम किया था।