Move to Jagran APP

'देश के लिए गोलियां खानी पड़े तो खाओ,' गंभीर ने नीतीश रेड्डी से ऐसा क्यों कहा? डेब्यूटेंट ने किया खुलासा

नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी सफलता का श्रेय अभ्यास के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर के प्रेरणादायक संदेश को दिया है। डेब्यू टेस्ट मैच में 41 रन की प्रभावशाली पारी खेली। पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी के संघर्ष के बीच नीतीश एक छोर पर डटे रहे। पंत के साथ बड़ी साझेदारी करने की कोशिश की।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 22 Nov 2024 09:47 PM (IST)
Hero Image
नीतीश कुमार रेड्डी ने गौतम गंभीर को दिया उम्दा पारी का श्रेय।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 22 नवंबर को पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया। अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा किया। रेड्डी ने आखिरी अभ्यास सत्र के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर के प्रेरक संदेश को याद किया। नीतीश ने कहा कि गंभीर ने सलाह दी थी कि अगर देश के लिए गोलियां खानी पड़े तो खाओ। दरअसल, उन्होंने बाउंसर्स से निपटने की खास सलाह दी थी।

पर्थ टेस्ट के पहले दिन के मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए नीतीश ने बताया कि कैसे गंभीर के शब्दों ने उनमें आत्मविश्वास भरा और दबाव में भी उन्हें संयमित रहने में मदद की। उन्होंने उन पर दिखाए गए भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया और चुनौतीपूर्ण पर्थ पिच पर मानसिक रूप से मजबूत बने रहने के महत्व पर प्रकाश डाला।

'गोली खा रहे हैं'

नीतीश ने कहा, मैंने भी पर्थ के बारे में काफी कुछ सुना है और मुझे अभी भी याद है कि जब हम आखिरी अभ्यास सत्र के बाद थे, तो मैंने गौतम गंभीर सर से बात की थी। उन्होंने कहा कि जब आपको कोई बाउंसर या ऐसी कोई तेज गेंद मिलती है, तो आप उसे अपने कंधों पर ले लेते हैं और ऐसा महसूस करते हैं कि आप अपने देश के लिए गोली खा रहे हैं।

डेब्यूटेंट ने कहा, इससे मुझे बहुत मदद मिली, इससे मेरा हौसला बढ़ा। मुझे लगा कि किसी न किसी तरह से यह बात आपके दिमाग में रहेगी। उन्होंने यह बात कही और मुझे लगा कि आपको अपने देश के लिए गोलियां खानी चाहिए।

41 रन की खेली पारी

पहले दिन के खेल की बात करें तो भारत के लिए नीतीश के अलावा हर्षित राणा ने भी टेस्ट डेब्यू किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन सिमट गया। नीतीश कुमार रेड्डी ने सर्वाधिक रन बनाए। इसके बाद ने पंत ने 37 रन का योगदान दिया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का कहर देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।

यह भी पढे़ं- KL Rahul आउट या नॉटआउट? सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, फैंस का अंपायर के खिलाफ हल्ला-बोल

यह भी पढ़ें- ओके गूगल प्ले जसप्रीत बुमराह... वसीम जाफर के वायरल पोस्ट ने मचाई तबाही; मजेदार कमेंट करते हुए ऑस्ट्रेलिया को घेरा