‘गौतम गंभीर चिड़चिड़े हैं…’, Ricky Ponting ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय कोच पर किया तगड़ा पलटवार
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर के बीच जुबानी जंग जारी है। पोंटिंग ने विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाए जिसके बाद गंभीर ने पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है। रिकी ने अब उनके तीखे बयान पर पलटवार किया और कहा कि इसमें कोई शक नहीं वह चिड़चिड़े हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस मुंबई में की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने व्यवहार के चलते गंभीर को आलोचना का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को करारा जवाब दिया।
इससे पहले रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस पर गंभीर ने उन्हें अपनी टीम पर ध्यान देने को कहा। अब गंभीर के तीखे बयान पर रिकी पोंटिंग ने पलटवार करते हुए उन्हें चिड़चिड़े स्वभाव वाला इंसान बताया है।
Ricky Ponting ने Gautam Gambhir पर किया पलटवार
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म पर सवाल खड़े किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट-रोहित का बल्ला खामोश रहा। दोनों ही बैटर्स रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। इस वजह से रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कोहली-रोहित की फॉर्म पर बयान दिया।
इसका जवाब देते हुए गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारतीय क्रिकेट से रिकी पोंटिंग का क्या लेना देना है? गंभीर ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। हमारी चिंता नहीं करनी चाहिए। उनके पास रोहित-कोहली है और दोनों ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और फ्यूचर में भी करेंगे।
रिकी पोंटिंग ने गंभीर के तीखे बयान के बाद पलटवार करते हुए 7न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि मैं आश्चर्यचकित नहीं हूं गंभीर का रिएक्शन देखते हुए, क्योंकि मैं जानता हूं कि वह चिड़चिड़े हैं।
यह भी पढ़ें: 'हमारे मामले में दखल ना दें..', Gautam Gambhir ने तीखा जवाब देकर कर दी रिकी पोंटिंग की बोलती बंद; आखिर था क्या माजरा? बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था। कोहली ने 6 पारियों में 93 रन बनाए थे, जबकि रोहित के बल्ले से 91 रन निकले थे।
इस कड़ी में पोंटिंग ने आगे कहा कि मेरा उन पर (कोहली) कोई हमला नहीं था। मैंने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करना चाहेंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित होंगे कि वह पिछले सालों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं।
Ricky Ponting has stood by his comments about Virat Kohli that lit the fuse for an explosive Indian summer. The former Aussie captain's concerns about King Kohli's recent test record were met with a stinging response from India's combative coach Gautam Gambhir. #7NEWS pic.twitter.com/vzBrRcbcXo
— 7NEWS Brisbane (@7NewsBrisbane) November 12, 2024