'उन चारों ने मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए', संजू सैमसन के पिता ने लगाया आरोप, गंभीर और सूर्या का भी लिया नाम
संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने राहुल द्रविड़ एमएस धोनी विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बेटे को ज्यादा मौके न देना का आरोप लगाया है। फटकार लगाते हुए इन दिग्गज क्रिकेटरों को अपने बेटे के करियर की प्रगति में बाधा डालने का दोषी ठहराया है। गौरतलब हो कि संजू सैमसन ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में अपना अंतराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू किया था।
10 साल कर दिए बर्बाद
इंटरव्यू में विश्वनाथ सैमसन ने कहा, ऐसे 3-4 लोग हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए...धोनी जी, विराट कोहली जी, रोहित शर्मा जी जैसे कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ जी। इन चार लोगों ने मेरे बेटे के जीवन के 10 साल बर्बाद कर दिए, लेकिन जितना अधिक उन्होंने उसे दुख पहुंचाया, संजू उतना ही मजबूत होकर इस संकट से बाहर आया।
गंभीर और सूर्या का भी लिया नाम
इसके अलावा, विश्वनाथ ने अपने बेटे को टी20 टीम में मौका देने के लिए मौजूदा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रति आभार व्यक्त करने में भी संकोच नहीं किया। उन्होंने दोनों को धन्यवाद दिया।विश्वनाथ ने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मैं गौतम गंभीर भाई और सूर्यकुमार भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं। अगर ये दोनों लोग इस समय नहीं आते तो वे उसे पहले की तरह टीम से बाहर कर देते। संजू, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे क्लासिकल टच वाले खिलाड़ी हैं। कम से कम इसका सम्मान तो करो!