Vaibhav Suryavanshi सही में 13 साल के हैं? उम्र को बताया जा रहा फेक; पिता ने आलोचकों को दे दिया खुला चैलेंज
Vaibhav Suryavanshi Real Age बिहार के समस्तीपुर में जन्मे वैभव सूर्यवंशी को 13 साल और 8 महीने की उम्र में आईपीएल ऑक्शन 2025 में खरीदा गया। 13 साल के वैभव इस तरह ऑक्शन में चुने जाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने लेकिन उनकी उम्र को लेकर विवाद उठ रहा। इस बीच उनके पिता संजीव सूर्यवंशी (Sanjeev Suryavanshi) ने इस तरह की खबरों को गलत बताया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 13 साल की उम्र में जहां बच्चों की जिंदगी स्कूल से घर और घर से स्कूल जाने में व्यस्त रहती हैं, तो वहीं इसी उम्र के एक बच्चे की किस्मत तो देखिए... छोटे उस्ताद ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में इतिहास रच दिया है।
ये और कोई नहीं, बल्कि बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi Age) ही हैं, जिन्हें जेद्दा में आयोजित IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा।
इस तरह वैभव 13 साल और 8 महीने की उम्र के साथ आईपीएल ऑक्शन में चुने जाने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने, लेकिन वैभव सूर्यवेंशी की उम्र को लेकर विवाद उठ रहा। इस बीच उनके पिता ने इस तरह की खबरों को गलत बताया। उनके पिता ने कहा कि वैभव का बोन टेस्ट हो चुका है और वह फिर से एज टेस्ट कराने से डरते नहीं हैं।
Vaibhav Suryavanshi की उम्र को बताया जा रहा गलत, अब पिता ने इस पर तोड़ी चुप्पी
दरअसल, सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यावंशी ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि वह अब सिर्फ हमारा बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा इस समय अंडर-19 एशिया कप के लिए दुबई में है।
संजीव ने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है। 8 साल की उम्र में, उसने अंडर-16 जिला ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया। मैं उसे क्रिकेट कोचिंग के लिए समस्तीपुर ले जाता था और फिर वापस ले आता था। उन्होंने साथ ही कहा कि हम किसी से डरते नहीं हैं और वह फिर से एज टेस्ट करवा सकता है।
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: IPL में बिहार के 'लाल' का दिखेगा कमाल, सचिन का रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं समस्तीपुर के वैभव बिहार के समस्तीपुर में जन्मे सूर्यवंशी ने हाल ही में अंडर-19 टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाया। उन्होंने पहले रेड बॉल मैच में महज 58 गेंदों पर शतक ठोका। इसके अलावा जनवरी में वह रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बने। इस दौरान उनके पिता संजीव ने आगे कहा कि क्रिकेट सिर्फ निवेश नहीं, यह एक बड़ा निवेश है। आपको क्या बताया हमने तो अपनी जमीन तक बेच दिया। अभी भी हालत पूरी तरह सुधरी नहीं है।
वहीं, जब उनसे वैभव की वास्तविक उम्र के बारे में पूछा गया कि लोगों का मानना है कि वह 15 साल के है, तो उनके पिता ने तुरंत क्लियर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब वह साढ़े आठ साल का था, तो वह पहली बार बीसीसीआई के बोन टेस्ट के लिए उपस्थित हुआ था। वह पहले ही भारत अंडर-19 खेल चुका है। हमें किसी से डर नहीं है। वह फिर से आयु परीक्षण से गुजर सकता है।संजीव ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी के "आशीर्वाद" ने वैभव की जर्नी में हमेशा मदद की है। संजीव ने साथ ही कहा कि राकेश जी का आशीर्वाद बहुत है।