'इन खिलाड़ियों को घर बैठा दो,' वसीम अकरम हुए आगबबूला; पाकिस्तान की हार के बाद इन दो खिलाड़ियों की लगा दी क्लास
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के खिलाड़ियों की क्लास लगा दी। मैच के बाद वसीम अकरम ने कहा कि रिजवान को खेल प्रति को जागरूकता नहीं है। उन्हें बुमराह को संभलकर खेलना चाहिए था। वहीं इफ्तिखार अहमद के लिए कहा कि उन्हें बल्लेबाजी करनी नहीं आती। पाकिस्तान को भारत से 6 रन से शिकस्त मिली।
रिजवान और इफ्तिखार पर निकाली भड़ास
यह भी पढे़ं- IND vs PAK: 'अरे बाप रे बाप', भारत की जीत पर खुशी से उछल पड़ीं 'चीकू' की वाइफ; BIG B ने जताया टीवी बंद करने का अफसोसवसीम अकरम ने कहा, इफ्तिखार अहमद को लेग साइड पर सिर्फ एक शॉट खेलना आता है। वह कई सालों से टीम का हिस्सा है, लेकिन बल्लेबाजी कैसे करना है इसका पता ही नहीं है। वे 10 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं मैं उन्हें नहीं सिखा सकता। रिजवान को खेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसके पता होना चाहिए था कि बुमराह को विकेट लेने के लिए गेंद दी गई थी उसकी समझदारी इसी में थी कि वह उनकी गेंदों को सावधानी से खेलें।
टीम से बाहर कर देने की कही बात
वसीम अकरम ने आगे कहा, टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक-दूसरे से बात नहीं करना चाहते। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप अपने के लिए खेलते हैं। इन खिलाड़ियों को घर बैठा दो।