Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ZIM vs IND: 'सबसे पहले शुभमन का ही...', हरारे रवाना होने से पहले अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा, रियान पराग ने कही दिल की बात

यंग इंडियन टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हरारे पहुंच गई है। उड़ान भरे से पहले पहली बार टीम में शामिल अभिषेक शर्मा रियान पराग और तुषार देशपांडे ने अपने अनुभव शेयर किए हैं। बीसीसीआई ने तीनों खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अभिषेक सिंह ने बताया कि टीम में चयन होने के बाद पहला फोन शुभमन गिल का आया था।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 03 Jul 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के साथ पहुंचे जिम्बाब्वे। फोटो- स्क्रीन ग्रैब

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। यंग इंडियन टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए उड़ान भर चुकी है। वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग और शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 6 जुलाई से टी20 सीरीज खेलेगी। ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा, रियान पराग और तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है। तीनों अपने-अपने अनुभव शेयर किए हैं।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें इन तीनों युवा खिलाड़ियों से उनके सेलेक्शन अनुभव के बारे में बात की। रियान पराग ने जहां अपने सपने को सच होना बताया तो वहीं, अभिषेक शर्मा ने कहा कि चयन होने के बाद सबसे पहला फोन शुभमन गिल का फोन आया था। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे ने कहा भारतीय टीम के रूप में सफर करना उनका सपना था।

शुभमन गिल ने किया था फोन

अभिषेक शर्मा ने कहा, सेलेक्शन होने के बाद शुभमन गिल ने फोन किया। फोन तो बहुत ज्यादा आए, सभी ने बधाई दी। जब मैं घर गया तो देखा कि सभी पहले से ही इंटरव्यू दे रहे थे। मेरा इंटरव्यू तो दूर की बात है मेरे घर वाले ही इंटरव्यू दे रहे थे। ये वो पल था जो मुझे हमेशा याद रहेगा।

रियान पराग ने कहा, बचपन में असम में रहते हुए एक सपना देखा करता था कि एक दिन इंडिया के लिए खेलूंगा। अभी वह सपना पूरा हो गया है। जिम्बाब्वे रवाना होने की खुशी इतनी थी कि मैं अपना फोन और पासपोर्ट लेना भूल गया था। हालांकि अब वह मेरे पास है।

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh Birthday: गौतम गंभीर से लेकर सिद्धू तक, दिग्गजों ने खास अंदाज में दी Harbhajan Singh को जन्मदिन की बधाई

The Journey Begins... 👌

Excitement, happiness & more, ft. #TeamIndia newcomers 😎#ZIMvIND | @ParagRiyan | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/YdhK5jldtW— BCCI (@BCCI) July 3, 2024

टी20 मैच के लिए भारतीय स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे

यह भी पढे़ं- फर्जी एकाउंट से शेयर हुई जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी की तस्वीरें, Sanjana Ganesan ने लिया कड़ा एक्शन