Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ind vs Afg T20: अफगानिस्‍तान के बल्‍लेबाज के लिए डेब्‍यू मैच ही बन जाता है जी का जंजाल, 11 साल बाद भी नहीं बदली कहानी

अफगानिस्तान की तरफ से स्टार ऑलराउंडर रहमत शाह (Rahmat Shah) को मोहाली में खेले जा रहे मैच में टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। टी20 डेब्यू करते ही रहमत शाह ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। वह अफगानिस्तान के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा की उम्र में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया। वहीं रहमत शाह ने इस दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड हासिल किया।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Thu, 11 Jan 2024 09:04 PM (IST)
Hero Image
Rahmat Shah बने 30 और उससे ज्यादा की उम्र में टी20 डेब्यू करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Rahmat Shah: भारत और अफगानिस्तान (Ind vs Afg 1st T20) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला टी20 मैच मोहाली के बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में अफगानिस्तान की तरफ से स्टार ऑलराउंडर रहमत शाह (Rahmat Shah) को टी20 डेब्यू करने का मौका मिला। टी20 डेब्यू करते ही रहमत शाह ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। वह अफगानिस्तान के ऐसे पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 30 या उससे ज्यादा की उम्र में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया।

वहीं, रहमत शाह ने टी20 डेब्यू मैच के दौरान स्पिनर का शिकार बने और 3 रन पर ही पवेलियन लौटे। इस दौरान टी20 डेब्यू मैच में अजब-गजब का संयोग बना। रहमत के लिए 11 साल बाद भी कहानी नहीं बदली। बता दें कि वनडे डेब्यू करते वक्त भी साल 2013 में रहमत 3 रन पर ही स्पिनर के हाथों आउट हुए थे।

Rahmat Shah बने 30 और उससे ज्यादा की उम्र में टी20 डेब्यू करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी

दरअसल, रहमत शाह (Rahmat Shah) को भारत (IND vs AFG) के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे टी20 मैच में अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है। रहमत शाह ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 30 साल 189 दिनों में किया और वह ऐसे पहले प्लेयर भी बन गए हैं, जिन्होंने 30 साल 189 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। इससे पहले साल 2019 में फजल नियाजई ने 29 साल 71 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के लिए डेब्यू किया था।

बता दें कि रहमत शाह अपने टी20 डेब्यू को खास नहीं बना सके। उन्हें टी20 में डेब्यू करने के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ा, लेकिन वह टी20 डेब्यू मैच में 3 रन बनाकर ही आउट हो गए।

यह भी पढ़ें:T20 World Cup 2024 के लिए कौन होगा Team India का ‘एक्स’ फैक्टर? दिग्गजों ने किया खिलाड़ियों का चुनाव

अफगानिस्तान ने भारत को दिया 159 रन का टारगेट

पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 23 रन बनाए। इब्राहिम के बल्ले से 25 रन निकले। मोहम्मद नबी ने 42 रन की पारी खेली।