Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs ZIM के बीच T20I इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर्स, इस भारतीय को ना चुनकर BCCI ने कर दी बड़ी गलती?

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारत का कप्तान बनाया गया है। जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी सिकंदर रजा करते हुए नजर आएंगे। इस टी20 सीरीज में भारत के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है क्योंकि वह हाल ही में टी20 विश्व कप खेलकर वापस लौट रहे हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 03 Jul 2024 05:44 PM (IST)
Hero Image
IND vs ZIM T20I Series: भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20I इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर्स

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज का आगाज 6 जुलाई से होना है। इस टी20I सीरीज के लिए नई नवेली टीम इंडिया देखने को मिली है। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है और बारबाडोस में आए तूफान की वजह से टीम इंडिया के प्लेयर्स देश वापस नहीं लौट सके है।

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज की भारतीय स्क्वाड में भी शामिल थे, लेकिन फिर अचानक बीसीसीआई ने अपनी स्क्वाड में तीन बदलाव किए। जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल भारतीय कप्तान होंगे। ऐसे में आपको बताते हैं भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20I इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच प्लेयर्स के नाम।

IND vs ZIM T20I Series: भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी20I इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 प्लेयर्स

1. चामू चिभाभा (Chamu Chibhabha)

लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जिम्बाब्वे के चामू चिभाभा का नाम हैं, जिन्होंने भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली गई टी20I सीरीज में साल 2010 से 2016 तक मैचों में सबसे ज्यादा रन (172) बनाए हैं।

2. केएल राहुल (KL Rahul)

लिस्ट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल का नाम हैं, जिन्होंने भारत-जिम्ब्बावे के बीच खेली गई टी20I सीरीज में 2016 से 2022 तक 120 रन जड़े हैं। ये रन उन्होंने कुल 4 मैच खेलते हुए बनाए हैं। केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने इस बार जिम्बाब्बे दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी। ऐसे में कहीं-न-कहीं हो सकता है केएल को नजरअंदाज करना बीसीसीआई को भारी पड़ सकता हैं।

यह भी पढ़ें: ‘आंखों में खुशी, हाथ में ट्रॉफी…’, वतन लौटने का पल-पल भारतीय स्टार्स को बेसब्री से इंतजार, चार्टर फ्लाइट से सामने आईं फोटोज

3. सुरेश रैना (Suresh Raina)

लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम हैं, जिन्होंने साल 2010 में दो मैचों में 100 रन बनाए थे। ऐसे में वह भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली गई टी20 सीरीज में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं।

4. एल्टन चिगुंबुरा (Elton Chigumbura)

लिस्ट में चौथे नंबर पर एल्टन चिगुंबुरा का नाम हैं, जिन्होंने साल 2010 से 2016 तक भारत के खिलाफ खेले गए टी20 मैचों में 100 रन अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट ने किया जो काम वो बाबर आजम के बस का नहीं? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने उठाए सवाल

5. हैमिल्टन मसाकाद्जा (Hamilton Masakadza)

लिस्ट में पांचवें नंबर पर जिम्बाब्वे के हैमिल्टन मसाकाद्जा का नाम हैं, जिन्होंने साल 2010 से 2016 तक 7 मैचों में 100 रन बनाए