IND vs AUS: सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी... पर्थ में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, 1-2 नहीं बना दिए कई सारे रिकॉर्ड
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। यह मुकाबला पर्थ में खेला गया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में यह भारत की पहली जीत है। साथ ही पर्थ में यह टीम इंडिया की दूसरी जीत है। इससे पहले 2008 में वाका में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से मात दी थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटे टीम को 295 रन से मात दी।
कंगारू टीम पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहली बार कोई टेस्ट मैच हारी है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले तक इस मैदान में 4 टेस्ट खेले थे और सभी में जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।
भारत ने हराए 5 मैच
ऑस्ट्रेलिया पिछले 6 सालों में घरेलू मैदान पर केवल 6 टेस्ट मैच हारा है। इसमें से 5 मैच तो सिर्फ भारतीय टीम ने ही हराए हैं। इतना ही नहीं भारतीय टीम अब 21वीं सेंचुरी में ऑस्ट्रेलिया में दूसरे सबसे ज्यादा रनों के अंतर से जीतने वाली मेहमान टीम बन गई है।भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। इससे पहले 2012 में साउथ अफ्रीका ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम को 309 रन से मात दी थी। इतना ही नहीं 2003 में सिडनी टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 225 रन से मात दी थी।
A brilliant fightback from India in the opening fixture of the Border-Gavaskar Trophy, defeating the Australians at Perth. A fantastic all-round display by the Indian team, as everyone stepped up and contributed towards the victory! A loud cheer for @Jaspritbumrah93 who rose to… pic.twitter.com/UOTNPnphtW
— Jay Shah (@JayShah) November 25, 2024
पर्थ में दूसरा टेस्ट जीती भारतीय टीम
भारतीय टीम पर्थ में दूसरी बार टेस्ट मैच जीती है। इससे पहले भारतीय टीम ने 2008 में पर्थ के वाका स्टेडियम में कंगारू टीम को 72 रन से हराया था। अब भारतीय टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया टीम को हराया है। इस जीत के साथ ही जसप्रीत बुमराह ने भी खास लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है। वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान
- बिशन सिंह बेदी
- सुनील गावस्कर
- सौरव गांगुली
- अनिल कुंबले
- विराट कोहली
- अजिंक्य रहाणे
- जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'भरोसा रखो', 150 रनों पर आउट होने के बाद कैप्टन बुमराह ने टीम इंडिया में ऐसे फूंकी जान, जानिए कमबैक की इनसाइड स्टोरी
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय कप्तान
- एडिलेड में कपिल देव, 1985
- मेलबर्न में सचिन तेंदुलकर, 1999
- ब्रिस्बेन में सौरव गांगुली, 2003
- मेलबर्न में अजिंक्य रहाणे, 2020
- पर्थ में जसप्रीत बुमराह, 2024