Move to Jagran APP

WTC के इतिहास में 100 शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने पंत, इस खिलाड़ी का कैच लपकते ही हासिल की उपलब्धि

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को एक खास उपलब्धि हासिल की। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 100 शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन मिचेल स्टार्क का कैच लेने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। पंत से पहले केवल दो विकेटकीपर ही यह आंकड़ा पार कर सके हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 23 Nov 2024 10:22 PM (IST)
Hero Image
पंत ने WTC में किया 100वां शिकार।
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को एक खास क्लब में शामिल हो गए। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 100 शिकार पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। पंत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।

​​27 साल के पंत ने हर्षित राणा की गेंद पर मिचेल स्टार्क का कैच लेकर तीन अंकों का खास आंकड़ा हासिल किया। यह उपलब्धि स्टंप के पीछे उनकी निरंतरता और तेज ग्लव्सवर्क को दर्शाती है। खासकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में। पंत ने विकेट के पीछे से शानदार कैच और तेज स्टंपिंग की है जो उनकी त्वरित सजगता और मैच जागरूकता को दर्शाता है।

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा आउट (विकेट-कीपर)

  1. एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया) 137 (125 कैच और 12 स्टंपिंग)
  2. जोशुआ दा सिल्वा (वेस्टइंडीज) 108 (103 कैच और 5 स्टंपिंग)
  3. ऋषभ पंत (भारत) 100 (87 कैच और 13 स्टंपिंग)
  4. टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड) 90 (78 कैच और 12 स्टंपिंग)
  5. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 87 (80 कैच और 7 स्टंपिंग)

कैरी के पीछे पड़े हैं पंत

पंत की उपलब्धि से पहले, केवल दो विकेट-कीपर ही WTC में 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंच पाए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा शामिल हैं। कैरी ने 33 मैचों में 137 शिकार किए हैं, जिसमें 125 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं। जोशुआ दा सिल्वा के रिकॉर्ड में 30 मैचों में 108 शिकार शामिल हैं, जिसमें 103 कैच और पांच स्टंपिंग शामिल हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि पंत का 99वां शिकार तब हुआ जब उन्होंने दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैरी का कैच पकड़ा। पंत के शिकारों के शतक में 30 मैचों में 87 कैच और 13 स्टंपिंग शामिल हैं। दूसरे दिन उन्होंने 100 का आंकड़ा भी छू लिया।

टेस्ट मैच में भारत की मजबूत पकड़

गौरतलब हो कि भारत ने पहले टेस्ट मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 104 रन पर सिमट गई और भारत ने 46 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 172 रन की साझेदारी कर भारत की कुल बढ़त 218 रन तक पहुंचा दिया। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लिए।

यह भी पढे़ं- AUS vs IND: विराट कोहली ने किया डांस तो स्टैंड में नजर आईं अनुष्का; पढ़ें दूसरे दिन के टॉप-5 मोमेंट्स

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ब्रेंडन मैकुलम नहीं, अब हमेशा यशस्‍वी जायसवाल को रखिए याद, 10 साल पुराना तोड़ डाला रिकॉर्ड