WTC के इतिहास में 100 शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने पंत, इस खिलाड़ी का कैच लपकते ही हासिल की उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शनिवार को एक खास उपलब्धि हासिल की। पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 100 शिकार करने वाले तीसरे विकेटकीपर बने। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन मिचेल स्टार्क का कैच लेने के साथ ही यह उपलब्धि हासिल की। पंत से पहले केवल दो विकेटकीपर ही यह आंकड़ा पार कर सके हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शनिवार को एक खास क्लब में शामिल हो गए। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 100 शिकार पूरे करने वाले तीसरे विकेटकीपर बन गए। पंत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की।
27 साल के पंत ने हर्षित राणा की गेंद पर मिचेल स्टार्क का कैच लेकर तीन अंकों का खास आंकड़ा हासिल किया। यह उपलब्धि स्टंप के पीछे उनकी निरंतरता और तेज ग्लव्सवर्क को दर्शाती है। खासकर चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में। पंत ने विकेट के पीछे से शानदार कैच और तेज स्टंपिंग की है जो उनकी त्वरित सजगता और मैच जागरूकता को दर्शाता है।
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा आउट (विकेट-कीपर)
- एलेक्स कैरी (ऑस्ट्रेलिया) 137 (125 कैच और 12 स्टंपिंग)
- जोशुआ दा सिल्वा (वेस्टइंडीज) 108 (103 कैच और 5 स्टंपिंग)
- ऋषभ पंत (भारत) 100 (87 कैच और 13 स्टंपिंग)
- टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड) 90 (78 कैच और 12 स्टंपिंग)
- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) 87 (80 कैच और 7 स्टंपिंग)
कैरी के पीछे पड़े हैं पंत
पंत की उपलब्धि से पहले, केवल दो विकेट-कीपर ही WTC में 100 विकेट के मील के पत्थर तक पहुंच पाए थे। इसमें ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी और वेस्टइंडीज के जोशुआ दा सिल्वा शामिल हैं। कैरी ने 33 मैचों में 137 शिकार किए हैं, जिसमें 125 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल हैं। जोशुआ दा सिल्वा के रिकॉर्ड में 30 मैचों में 108 शिकार शामिल हैं, जिसमें 103 कैच और पांच स्टंपिंग शामिल हैं।ध्यान देने वाली बात यह है कि पंत का 99वां शिकार तब हुआ जब उन्होंने दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कैरी का कैच पकड़ा। पंत के शिकारों के शतक में 30 मैचों में 87 कैच और 13 स्टंपिंग शामिल हैं। दूसरे दिन उन्होंने 100 का आंकड़ा भी छू लिया।