Move to Jagran APP

Sherfane Rutherford ने रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया, टी10 लीग के इतिहास में शतक जड़ने वाले बने पहले बल्‍लेबाज- Video

Sherfane Rutherford century in Abu Dhabi T10 League शेरफेन रदरफोर्ड का नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज हो गया है। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज अबुधाबी टी10 लीग इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। नॉर्दन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए रदरफोर्ड ने यूपी नवाब्‍स के खिलाफ केवल 40 गेंदों में 103 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने सात चौके और 10 छक्‍के जमाए।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 25 Nov 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
शेरफेन रदरफोर्ड ने अबुधाबी टी10 लीग का पहला शतक जमाया
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर शेरफेन रदरफोर्ड ने अपना नाम इतिहास के पन्‍नों पर दर्ज करा लिया है। रदरफोर्ड अबुधाबी टी10 लीग में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्‍होंने यह कीर्तिमान लीग के 12वें मैच में बनाया, जो नॉर्दन वॉरियर्स और यूपी नवाब्‍स के बीच खेला गया।

बता दें कि रदरफोर्ड ने रविवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए यूपी नवाब्‍स के खिलाफ शतक ठोका। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 40 गेंदों में सात चौके और 10 छक्‍के की मदद से 103 रन बनाए।

बता दें कि यूपी नवाब्‍स ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वॉरियर्स ने जल्‍द ही अपने ओपनर्स खो दिए। ब्रेंडन किंग (16) और कप्‍तान कॉलिन मनरो (5) सस्‍ते में आउट हुए। फिर जॉनसन चार्ल्‍स भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

यह भी पढ़ें: 234 का स्ट्राइक रेट, 32 गेंद पर 75 रन की पारी, डु प्लेसिस की तूफानी बल्लेबाजी; गौस ने की नरेन की पिटाई

रदरफोर्ड ने मचाया गदर

नॉर्दन वॉरियर्स के लिए शेरफेन रदरफोर्ड चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए। उन्‍ळोंने ओडीन स्मिथ के ओवर में पांच छक्‍के जड़े और केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। कैरेबियाई क्रिकेटर यही नहीं रुके। उन्‍होंने आदिल राशिद के ओवर में दो छक्‍के और एक चौका भी जमाया।

रच दिया इतिहास

शेरफेन रदरफोर्ड ने फरखान खान की गेंद पर बाउंड्री जमाई और 40 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया। इस तरह वह टूर्नामेंट के इतिहास में शतक जमाने वाले पहले बल्‍लेबाज बने। 26 साल के रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए टीम को 10 ओवर में 142 रन के स्‍कोर पर पहुंचा दिया।

बेकार गई रदरफोर्ड की पारी

यूपी नवाब्‍स के लिए रहमानुल्‍लाह गुरबाज और आंद्रे फ्लेचर ने दूसरे विकेट के लिए केवल 47 गेंदों में 125* की साझेदारी की। फ्लेचर ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी करते हुए केवल 20 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। वह 27 गेंदों में चार चौके और सात छक्‍के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुरबाज ने फ्लेचर का अच्‍छा साथ निभाया और 23 गेंदों में तीन चौके व तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। इस तरह यूपी नवाब्‍स ने पांच गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से मैच जीत लिए।

यह भी पढ़ें: अबूधाबी टी10 लीग में हुई फिक्सिंग! गेंदबाज ने की ऐसी हरकत, देखकर पकड़ लेंगे सिर