Move to Jagran APP

AUS vs PAK 2nd T20I Live Streaming: पिछली हार का बदला लेना चाहेगी रिजवान की सेना, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे मुकाबला

AUS vs PAK 2nd T20I Live Streaming ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्‍तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 7-7 ओवर के इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 29 रन से हराया था। ऐसे में अब रिजवान एंड कंपनी सीरीज में वापसी करना चाहेगी। इस बीच आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 मैच कब खेला जाएगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 15 Nov 2024 05:09 PM (IST)
Hero Image
वापसी पर होगी रिजवान की नजर। इमेज- पीसीबी
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम इ‍न दिनों ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया था।

ऑस्‍ट्रेलिया ने यह मैच 29 रन से जीता था। अब मोहम्‍मद रिजवान की कोशिश सीरीज में वापसी करने पर है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा। भारत में इस मुकाबले को कैसे देख सकते हैं।

लाइव स्‍ट्रीमिंग डिटेल

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कब खेला जाएगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 16 नवंबर, शनिवाार को खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कहां खेला जाएगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस दोपहर 1 बजे होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?

ऑस्‍ट्रेलिया और पाकिस्‍तान के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारत में स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलिकास्‍ट होगा। मुकाबले की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिज्‍नी प्‍लस हॉटस्‍टार पर होगी। मुकाबले से जुड़ी अन्‍य सभी खबरें आपको दैनिक जागरण पर भी मिलेंगी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

टिम डेविड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, कूपर कोनोली, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, एडम जैम्‍पा।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

अराफात मिन्हास , बाबर आजम, ओमैर यूसुफ, इरफान खान, आगा सलमान, जहांदाद खान, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद रिजवान, साहिबजादा फरहान, उस्मान खान, हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम।

पहले टी20 का हाल

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले टी20 7-7 ओवर का खेला गया। पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने 7 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: AUS vs PAK: Glenn Maxwell ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में खेली धमाकेदार पारी, हासिल की बड़ी उपलब्धि

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 19 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्‍तान टीम 7 ओवर में 9 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी थी। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और जेवियर बार्टलेट ने 3-3‍ विकेट अपने नाम किए थे।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारतीय टीम क्‍यों नहीं जा रही पाकिस्‍तान? BCCI ने ICC के बताया असली कारण