Move to Jagran APP

'कैच छोड़, दूसरों के लिए तालियां बजा', ऑस्ट्रेलिया में बाबर आजम की खतरनाक बेइज्जती, पाकिस्तानी फैंस ने ही सरेआम धो डाला

पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया में भारी बेइज्जती हुई है। दूसरे टी20 मैच के दौरान बाबर जब फील्डिंग कर रहे थे तब कुछ फैंस ने उनसे बदतमीजी की और उन्हें वापस पाकिस्तान जाने को कहा। बाबर फैंस पर गुस्सा हुए लेकिन फैंस अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में हार मिली है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sun, 17 Nov 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
बाबर आजम की पाकिस्तानी फैंस ने की बेइज्जती
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज में जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मैच में जीत हासिल कर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। दूसरे मैच के दौरान पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम की फैंस ने काफी बेइज्जती कर दी।

पाकिस्तान को दूसरे मैच में 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। पाकिस्तान की टीम 134 रनों पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान की टीम जब फील्डिंग कर रही थी तब फैंस ने बाबर आजम को काफी कुछ सुनाया।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिका में उठाया चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा, भारत को बेइज्जत करने के कोशिश में करा ली अपनी फजीहत

बाबर हो गए गुस्सा

बाबर जब बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस उनकी फील्डिंग का मजाक उड़ा रहे थे और उन्हें वापस पाकिस्तान जाने की बात कह रहे थे। एक फैंस बाबर से पंजाबी में कहता है, "कुछ शर्म करो। टी20 में तुम्हारी जगह नहीं है। वापस पाकिस्तान चले जाओ।"

ये सुनकर बाबर को गुस्सा आ जाता है। वह पीछे मुड़कर फैंस को घूरते हैं। फैंस यहां भी रुकते और उन पर हंसने लगते हैं। तभी एक फैन फिर पंजाबी में कहता है, "ओह तो तुम्हें गुस्सा भी आता है। दोबारा घूरकर दिखाओ। कैच छोड़ो और दूसरों के लिए तालियां बजाओ।"

एक फैन तभी पंजाबी में कहता है, "बाबर मैं ये वीडियो अपलोड कर रहा हूं। इन्हें रिपोर्ट करना।"

बाबर मुसीबत में

बाबर आजम इस समय मुसीबत में हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद बाबर के पाकिस्तान के साथ भविष्य पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि, वनडे और टी20 सीरीज में उनको बनाए रखा गया है।

यह भी पढे़ं- AUS vs PAK 3rd T20I Live Streaming: अब सिर्फ लाज ही बचा पाएगी पाकिस्‍तान टीम, जानें भारत में कैसे देख पाएंगे यह मुकाबला