'Babar Azam हाई-वे पर भी रन नहीं बना सकता', स्टार बैटर को जमकर लगी लताड़; देखें फैंस के रिएक्शंस
पाकिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का बुरा समय पीछा नहीं छोड़ रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में चल रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में बाबर आजम फ्लॉप रहे। वह मैच में कुल 35 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम के जल्दी आउट होने से फैंस खासे निराश हुए। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बाबर आजम की क्लास लगा दी है। देखिए फैंस ने क्या रिएक्शंस दिए।
बाबर का इंतजार बरकरार
इसी के साथ बाबर आजम के अर्धशतक पूरा करने का इंतजार आगे बढ़ गया है। 18 पारियां बीत चुकी हैं और बाबर अर्धशतक नहीं जमा पाएं हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट अर्धशतक 26 दिसंबर 2022 को जमाया था, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी।फैंस ने जमकर लगाई लताड़
बाबर आजम के खराब प्रदर्शन पर फैंस भड़क गए और यूजर्स ने सोशल मीडिया पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान की क्लास लगाई।एक यूजर ने पोस्ट किया, ''मुल्तान का हाई-वे अचानक बादलों के आते ही लॉर्ड्स के पहले दिन की पिच में तब्दील हुआ और गस एटकिंसन एकदम जिमी एंडरसन जैसे दिखने लगे। बाबर आजम के लिए महसूस होता है।''The Highway of Multan suddenly turned into Lord's Day 1 pitch under clouds and Gus Atkinson looked like Jimmy Anderson
Feel for Babar Azam 💀 pic.twitter.com/zARTUZ9guz
— Nviii Jangid (@NviiiJ25409) October 10, 2024
वहीं, एक यूजर ने लिखा, ''इंग्लैंड ने हाईवे पर 800 से ज्यादा का स्कोर बनाया, लेकिन टेस्ट मैच में अब भी बाबर आजम ने 50 से कम रन बनाए। बाबर आजम चलता विकेट बन गए हैं।''England score 800+ on a highway but yet Babar Azam score less than 50 runs in the test match.
Babar azam becomes a walk wicket. #Pakistan #PakistanCricket #RatanTataPassedAway #RatanTataSir
— Om Bansal (@ombansal___) October 10, 2024
एक यूजर ने लिखा, ''पाकिस्तानी फैंस बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं और वो इन हाईवे पिचों पर खेल भी नहीं सकते।''#Pakistan fans compared #BabarAzam𓃵 with #Viratkohli .
and he can't play even on these Highway pitches #ENGvsPAK .
— ravi (@omcreem9) October 10, 2024
एक यूजर ने पोस्ट किया, ''विश्वास नहीं होता कि यह वो ही बाबर आजम है तो मजे के लिए रन बनाता था और अब वो मध्यम तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी संघर्ष करता है।''Couldn't believe this is same Babar who used to score runs for fun and now he struggles against even medium pace bowlers 💔💔#BabarAzam𓃵 #BabarAzam #PakistanCricket pic.twitter.com/NKsMF7FuUF
— Babar Azam's World (@Babrazam358) October 10, 2024
एक यूजर ने तंज कसते हुए पोस्ट किया, ''पाकिस्तान के बाबर आजम उर्फ बोबजी द किंग महज 95 रन से शतक चूके।''यह भी पढ़ें: मुल्तान में इतिहास रचने के करीब इंग्लैंड, पाकिस्तान ने दूसरी पारी में गंवा दिए हैं 6 विकेटपाकिस्तान के Babar Azam उर्फ Bobzy The King महज 95 रन से शतक से चुके #Pakistan #PakistanCricket #BabarAzam𓃵 #ENGvsPAK #ENGvPAK pic.twitter.com/3lAXI36iRc
— ग्रेनेड और गपशप (@GrenadeGapshap) October 10, 2024