Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs BAN: ग्रीन पार्क में बांग्लादेश का डेब्यू रहेगा फीका, टीम इंडिया 2-0 से जीतेगी टेस्ट सीरीज! 41 साल का इतिहास बयां कर रहा है कहानी

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम और भारत के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 280 रन से अपने नाम किया था। अब दूसरा टेस्‍ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍ट‍ेडियम में खेला जाएगा। बांग्‍लादेश टीम ग्रीन पार्क में अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेली है। ऐसे में मेहमान टीम का इस ग्राउंड पर डेब्‍यू होगा।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 23 Sep 2024 07:44 PM (IST)
Hero Image
क्‍लीन स्‍वीप करने पर होगी टीम इंडिया की नजर। इमेज- बीसीसीआई

 स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 2 टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 280 रन से अपने नाम किया था।

अब दूसरा टेस्‍ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍ट‍ेडियम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्‍ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी। बांग्‍लादेश टीम ग्रीन पार्क में अब तक कोई टेस्‍ट मैच नहीं खेली है। ऐसे में मेहमान टीम का इस ग्राउंड पर डेब्‍यू होगा।

41 साल से नहीं हारा कोई मुकाबला

दूसरी ओर भारतीय टीम का अभी से सीरीज जीतना भी लगभग तय हो गया है। टीम इंडिया 41 साल से ग्रीन पार्क में कोई टेस्‍ट मैच नहीं हारी है। आखिरी बार अक्‍टूबर, 1983 में वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को पारी और 83 रन से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने इस मैदान पर 9 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इसमें से टीम को 5 में जीत मिली है और 4 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के निशाने पर Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड, कानपुर टेस्ट में इतने रन बनाते ही बदल देंगे 147 साल का इतिहास!

टीम इंडिया ने पिछले 41 साल में ग्रीन पार्क में खेले टेस्‍ट 

  • 21 अक्‍टूबर, 1983: वेस्‍टइंडीज ने भारत को पारी और 83 रन से रौंदा।
  • 31 जनवरी, 1985: भारत और इंग्‍लैंड के बीच हुआ टेस्‍ट ड्रॉ रहा।
  • 17 दिसंबर, 1986: भारत और श्रीलंका के बीच हुआ टेस्‍ट ड्रॉ रहा।
  • 8 दिसंबर, 1996: भारत ने साउथ अफ्रीका को 280 रन से मात दी।
  • 22 अक्‍टूबर, 1999: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से परास्‍त किया।
  • 20 नवंबर, 2004: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ टेस्‍ट ड्रॉ रहा।
  • 11 अप्रैल, 2008: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से पटखनी दी।
  • 24 नवंबर, 2009: भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रन से रौंदा।
  • 22 सितंबर, 2016: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 197 रन से हराया।
  • 25 नवंबर, 2021: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच हुआ टेस्‍ट ड्रॉ रहा।

भारत का पलड़ा भारी

बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 12 मैच जीते हैं। 2 मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। बांग्‍लादेश अब तक टेस्‍ट में भारतीय टीम को नहीं हरा पाया है। ऐसे में टीम इंडिया इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में 3 साल बाद खेला जाएगा टेस्‍ट, ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में डराने वाले हैं टीम इंडिया के आंकड़े!