Move to Jagran APP

CSK squad for IPL 2025: अफगानी स्पिनर और अश्विन पर चेन्‍नई ने खेला सबसे मोटा दांव, पहले दिन के बाद ऐसा है CSK स्‍क्‍वाड

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। जेद्दा में जारी दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने के लिए प्रमुख क्रिकेटरों पर बोली लगा रही है। पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नए खिलाड़‍ियों के जुड़ने के साथ ऐसा स्‍क्‍वाड तैयार हो रहा है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:14 AM (IST)
Hero Image
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने में जुटा हुआ है
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसकी फैन फॉलोइंग जबरदस्‍त है। पांच बार की चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का लक्ष्‍य आगामी सीजन में छठी बार खिताब जीतकर इतिहास रचने पर है। इसी के चलते जेद्दा में चल रहे दो दिवसीय आईपीएल 2025 नीलामी में वह अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने में जुटा हुआ है।

याद दिला दें कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। सीएसके ने रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीश पाथिराना और एमएस धोनी को रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की कप्‍तानी रुतुराज गायकवाड़ करते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि सीएसके ने रवींद्र जडेजा (18 करोड़), रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीश पाथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़) और एमएस धोनी (4 करोड़) को इतनी रकम पर अपने साथ बरकरार रखा। ध्‍यान हो कि एमएस धोनी अनकैप्‍ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

आईपीएल 2025 के लिए सीएसके का स्‍क्‍वाड:

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि सीएसके का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), रवींद्र जडेजा (18 करोड़), मथिश पाथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), एमएस धोनी (4 करोड़), डेवोन कॉनवे (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 6.25 करोड़), राहुल त्रिपाठी (बेस प्राइस- 75 लाख, बिके- 3.40 करोड़), रचिन रवींद्र (बेस प्राइस- 1.50 करोड़, बिके- 4 करोड़, आरटीएम), रविचंद्रन अश्विन (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.75 करोड़), खलील अहमद (बेस प्राइस - 2 करोड़, बिके- 4.80 करोड़), नूर अहमद (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 10 करोड़), विजय शंकर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.20 करोड़)।

नूर अहमद की डबल कमाई

नूर अहमद को सीएसके ने 5 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। मगर गुजरात टाइटंस ने आरटीएम के लिए पैडल उठाया। तब सीएसके ने निर्णायक बोली 10 करोड़ रुपये की लगाई। गुजरात ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और ऐसे में अफगानी स्पिनर की डबल कमाई हो गई।

सीएसके का धांसू प्रदर्शन

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स लीग इतिहास में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली फ्रेंचाइजी में से एक है। सीएसके ने 10 बार फाइनल में प्रवेश किया जबकि 12 बार प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया। 5 बार फ्रेंचाइजी ने आईपीएल खिताब जीता। सीएसके ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल खिताब जीते।

वापसी करके साबित की उपयोगिता

वैसे, 2013 आईपीएल फिक्सिंग स्‍कैंडल में टीम मालिक के शामिल होने के कारण जुलाई 2015 में सीएसके को दो साल के लिए निलंबित किया था। 2018 में उसकी वापसी हुई, जब उसने खिताब जीतकर अपनी उपयोगिता साबित की। पिछले सीजन में सीएसके का प्रदर्शन उम्‍दा नहीं रहा और सातवें स्‍थान पर रहते हुए लीग चरण में उसका सफर समाप्‍त हुआ था।

लीग में सफर

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल के 15 सीजन में हिस्‍सा लिया, जिसमें से पांच बार वह चैंपियन रहा जबकि पांच बार ही रनर्स-अप रहा। दो बार उसका सफर प्‍लेऑफ में समाप्‍त हुआ। पिछले साल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रदर्शन बेहद लचर रहा था और वह 7वें स्‍थान पर था।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का लीग में सफर
साल सीजन में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2008 तीसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2009 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) सेमीफाइनलिस्‍ट
2010 तीसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2011 दूसरा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2012 चौथा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2013 दूसरा स्‍थान (9 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2014 तीसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) प्‍लेऑफ
2015 पहला स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2016 निलंबित निलंबित
2017 निलंबित निलंबित
2018 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2019 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) रनर्स-अप
2020 सातवां स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2021 दूसरा स्‍थान (8 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2022 नौवा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
2023 दूसरा स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) चैंपियन
2024 पांचवां स्‍थान (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
यह भी पढ़ें: RCB squad for IPL 2025 Live: लियाम लिविंगस्‍टन को आरसीबी ने बनाया करोड़पति, अब ऐसा है RCB का स्‍क्‍वाड