Duleep Trophy में 5 खिलाड़ियों का खूब गरजा बल्ला, सेलेक्टर्स ने अगर दिया मौका तो भारत को मिल जाएंगे अगले रोहित-विराट!
दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने जीता। इस टूरनामेंट में भारत के कई स्टार खिलाड़ियों के अलावा घरेलू खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। कुछ खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से खूब महफिल लूटी और सेलेक्टर्स का ध्यान खींचा। ऐसे 5 खिलाड़ी हैं जो भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए पूरी तरह से हकदार हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। दलीप ट्रॉफी 2024 का खिताब मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए ने अपने नाम किया। फाइनल मैच में इंडिया ए टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी टीम को 132 रन से मात दी।
दलीप ट्रॉफी के इस सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग छाप छोड़ी। अब इन खिलाड़ियों को इंतजार है तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का। दलीप ट्रॉफी में ऐसे 5 खिलाड़ी रहे, जिन्हें आने वाले समय में भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के नाम।
Duleep Trophy के जरिए भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए लगी लंबी लाइन
1.मुशीर खान (Musheer khan)
दलीप ट्रॉफी 2024 में 19 साल के मुशीर खान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए हर किसी का ध्यान खींच लिया। सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी के लिए खेलते हुए काफी प्रभावित किया था। उन्होंने इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में 181 रन की लाजवाब पारी खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके और 5 छक्के मिले थे।
इस मैच के अलावा वह बाकी टूर्नामेंट के मैचों में कुछ खास तो नहीं कर सके थे, लेकिन उन्होंने बॉलिंग अटैक जिसमें आकाशदीप, आवेश खान, खलील अहमद और कुलदीप यादव थे, उनके खिलाफ मजबूत पारी खेली।
अगर उन्हें मौका मिलता है तो वह भविष्य में भारत को चैंपियन बनाते हुए नजर आ सकते हैं।