Move to Jagran APP

महिला क्रिकेट में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, व्हाइट बॉल फॉर्मेट में 600 मैच खेलने वाली बनी पहली टीम

महिला क्रिकेट में इंग्लैंड टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20I में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। वह 600 व्हाइट बॉल क्रिकेट ( वनडे और टी20I)खेलने वाली पहली टीम बन गई। इंग्लैंड ने 398 वनडे और 202 टी20I मैच खेले हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। भारत इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sun, 15 Sep 2024 11:56 PM (IST)
Hero Image
इंग्लैंड टीम ने महिला क्रिकेट में रचा नया इतिहास। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड महिला क्रिकेट ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20I मैच उतरते ही इंग्लैंड व्हाइट बॉल क्रिकेट सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई। वनडे और टी20I के मैचों की संख्या मिलाकर इंग्लैंड टीम ने अब 600 मैच खेल लिए हैं।

इंग्लैंड महिला टीम इस वक्त आयरलैंड के दौरे पर है। यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की। इसके बाद दो टी20I मैच की सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 67 रन से जीता। दूसरे टी20I मैच में उतरते ही इंग्लैंड विमेंस टीम ने इतिहास रच दिया। वह 600 व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाली पहली टीम बनी।

चौथे स्थान पर है भारतीय टीम

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम मौजूद है। न्यूजीलैंड ने वनडे और टी20I को मिलाकर कुल 558 मैच खेले हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। ऑस्टेलिया ने वनडे और टी20I को मिलाकर कुल 556 मैच खेले हैं। भारतीय महिला टीम 502 मैच के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं, साउथ अफ्रीका 403 मैच के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

टीम वनडे टी20I कुल
इंग्लैंड 398 202 600
न्यूजीलैंड 385 173 558
ऑस्ट्रेलिया 370 186 556
भारत  310 192 502
साउथ अफ्रीका 245 158 403

सीरीज में 1-0 की बनाई है बढ़त

बात करें दूसरे टी20I मैच की तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टैमी ब्यूमोंट के 40 रनों की मदद से इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बोर्ड पर लगाए। आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, अर्लीन केली और ऐमी मगुइरे ने दो-दो विकेट लिए। आयरलैंड को सीरीज बराबर करने के लिए 170 बनाने हैं।

यह भी पढ़ें- IRE W vs ENG W: 23 साल बाद आयरलैंड ने इंग्‍लैंड को वनडे क्रिकेट में दी मात, सांस थाम देने वाले मुकाबले में आखिरी गेंद पर निकला नतीजा

यह भी पढे़ं- ENG W vs IRE W: इंग्लैंड ने तोड़ा अपना 31 साल पुराना रिकॉर्ड, आयरलैंड को 45 रन पर ढेर कर दर्ज की वनडे की सबसे बड़ी जीत