Move to Jagran APP

IND Vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया में गंभीर से हुई भारी मिस्‍टेक, युवाओं पर भरोसा पड़ा भारी; सुधार न करने पर होगा नुकसान

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज का आज से आगाज हुआ। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। इस मैच में गौतम गंभीर ने युवाओं पर भरोसा जताया जो टीम पर भारी पड़ गया।

By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 22 Nov 2024 12:14 PM (IST)
Hero Image
भारतीय टीम की खराब शुरुआत। इमेज- बीसीसीआई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला टेस्‍ट मैच खेल जा रहा है। भारतीय कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले ही टेस्‍ट में कोच गौतम गंभीर ने जरूरत से ज्‍यादा प्रयोग कर दिए।

गंभीर की यह गलती भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। पहले दिन के दूसरे सेशन में आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। कई भारतीय बल्‍लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाएं, वहीं कुछ सस्‍ते में अपना विकेट गंवा बैठे। अगर गंभीर ने जल्‍द सुधार नहीं किया तो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत के लिए बस एक सपना होगा। 

युवाओं पर जताया भरोसा

गौतम गंभीर ने पहले टेस्‍ट के लिए युवाओं पर ज्‍यादा भरोसा जताया। हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया। गंभीर ने अनुभवी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठा दिया। भारत टीम एक स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर के साथ मैदान में उतरी। देवदत्‍त पडिक्‍कल के पास सिर्फ 1 टेस्‍ट खेलने का अनुभव था। ऑस्‍ट्रेलिया में वह पहली बार टेस्‍ट खेल रहे हैं।

ऑस्‍ट्रेलियाई धरती पर पहली बार खेल रहे

  • देवदत्‍त ही नहीं यशस्‍वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भी ऑस्‍ट्रेलिया की घरती पर पहली बार टेस्‍ट खेल रहे हैं।
  • बेंगलुरु में शतक लगातार आ रहे सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया।
  • वह 3 नंबर पर टीम के लिए अच्‍छे विकल्‍प होते। सरफराज के पास घरेलू क्रिकेट का अच्‍छा-खासा अनुभव है।
  • पहले टेस्‍ट के लिए रोहित शर्मा का रिप्‍लेसमेंट माने जा रहे अभिमन्‍यू ईश्‍वरन को भी बेंच पर बैठा दिया गया।
  • उन्‍होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद ही भारतीय टेस्‍ट टीम में जगह बनाई थी।

भारत की शुरुआत रही खराब

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्‍टार्क ने यशस्‍वी जायसवाल को पवेलियन भेजा। यशस्‍वी ने 8 गेंदों का सामना किया और वह खाता तक नहीं खोल पाए। 14 के स्‍कोर पर भारत ने दूसरा विकेट गंवाया। 3 नंबर पर बल्‍लेबाज करने आए देवदत्‍त पडिक्‍कल भी डक पर आउट हुए। उन्‍होंने 23 गेंदों का सामना किया।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट ने खड़ा किया विवाद, ऑस्ट्रेलिया पर लगा बेईमानी का आरोप

विराट कोहली का नहीं चला बल्‍ला

  • इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभालने का प्रयास किया।
  • हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो सकी। 32 के स्‍कोर पर विराट कोहली पवेलियन लौट गए।
  • उन्‍होंने 12 गेंदों पर 5  रन की पारी खेली। 23वें ओवर में केएल राहुल विवादित तरीके से आउट हुए।
  • राहुल ने 74 गेंदें खेलीं और 26 रन बनाए।
  • ऑस्‍ट्रेलिया में पहला टेस्‍ट खेल रहे ध्रुव जुरेल ने सिर्फ 11 रन बनाए।
  • अश्विन-जडेजा की जगह खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर केवल 4 रन बना पाए।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 'विराट तूने क्या किया, डुबो दी टीम की नैया', बड़ी जिम्मेदारी निभाने में फेल हो गए 'किंग'