Move to Jagran APP

IND vs AUS: Team India के ‘बब्बर शेर’ के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, 5 प्लेयर्स के दम पर बुमराह ब्रिगेड को मिली शाही जीत

Team India Victory 5 Hero पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके बाद एक पल को लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी लेकिन बाद में टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और कंगारू टीम को 295 रन से धूल चटाई। आइए जानते हैं भारत की जीत के 5 नायक कौन रहे?

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:17 PM (IST)
Hero Image
Ind Vs Aus 1st Test: बुमराह ब्रिगेड की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Australia 1st Test Team India Victory: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में 295 रन से जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट जीतकर इतिहास रचा। 16 साल बाद भारत ने पर्थ में टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले अनिल कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी। अब जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद एक पल को लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच में हार जाएगी, लेकिन बाद में टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया और कंगारू टीम को धूल चटाई। भारत की इस ऐतिहासि जीत में टीम इंडिया के जिन 5 खिलाड़ियों का सबसे बड़ा योगदान रहा, आइए बताते हैं इस आर्टिकल के जरिए उनके नाम।

Ind Vs Aus 1st Test: बुमराह ब्रिगेड की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

1. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

भारतीय टीम की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), जिन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में पांच विकेट लेकर कंगारू टीम का हाल बेहाल किया। 104 रन में कंगारू टीम को ढेर करने में सबसे बड़ी भूमिका बुमराह ने निभाई, जबकि दूसरी पारी में बुमराह ने 3 विकेट लेकर भारत की इस जीत में अहम योगदान दिया।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया। पहली पारी में महज 5 रन पर आउट होने के बाद किंग कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। उनके इस शतक के दम पर भारतीय टीम 487 रनोंं के स्कोर तक पहुंच सका।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'भरोसा रखो', 150 रनों पर आउट होने के बाद कैप्टन बुमराह ने टीम इंडिया में ऐसे फूंकी जान, जानिए कमबैक की इनसाइड स्टोरी

3. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)

यशस्वी जायसवाल पर्थ में पहली बार टेस्ट मैच खेलने गए और उन्होंने बल्ले से वहां अपना जलवा बिखेरा।पहली पारी में 8 गेंदों पर 0 रन पर आउट होने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में कोई कमी नहीं छोड़ी। दूसरी पारी में ओपनर यशस्वी के बल्ले से 161 रन की पारी निकली, जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।

4. नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy)

नीतीश रेड्डी ने भारत की जीत में बड़ा रोल निभाया। नीतीश ने पहली पारी में बल्ले से 41 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। दूसरी पारी में नीतीश ने बल्ले से 38 रन की पारी और गेंदबाजी में एक विकेट हासिल किया।

5. केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने भारत की तरफ से यशस्वी के साथ ओपनिंग करते हुए पहली पारी में 26 रन की पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल ने यशस्वी के साथ मिलकर 201 रन की साझेदारी बनाई। केएल के बल्ले से दूसरी पारी में 176 गेंदों पर 77 रन निकले। उनकी पारी में 5 चौके शामिल रहे।