'बुमराह है तो क्या गम है...', IND vs AUS Me लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया के उड़ाए होश; 'गोल्डन डक' पर आउट हुए स्मिथ
भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में जारी पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर कंगारू टीम की बैंड बजा दी। उन्होंने उस्मान ख्वाजा और फिर स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया। स्टीव स्मिथ गोल्डन डक पर आउट हुए। बुमराह ने इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी को आउट किया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को पर्थ में अपनी कहर बरपाती गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के तीसरे ओवर में ओपनर नाथन मैकस्वीनी (10) को एलबीडब्ल्यू आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने पारी के सातवें ओवर में लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटककर कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने ओवर की चौथी गेंद पर ख्वाजा को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर बुमराह ने स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
यह भी पढ़ें: "आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है", Border Gavaskar Trophy से पहले Jasprit Bumrah ने दिया जीता का मंत्र
स्मिथ गोल्डन डक पर आउट
बुमराह की ओवर की पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से लहराती हुई अंदर की तरफ आई, जो सीधे जाकर स्मिथ के पैड पर लगी। भारतीय टीम की जोरदार अपील पर अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी। स्मिथ गोल्डन डक पर आउट हुए। बता दें कि क्रिकेट की भाषा में पहली ही गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाज को गोल्डन डक का शिकार कहा जाता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को भी अंदाजा था कि वो स्पष्ट रूप से आउट हैं, इसलिए बिना रिव्यू लिए पवेलियन लौट गए।
बुमराह की खास उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउट करके एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। बुमराह टेस्ट इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 2014 में पोर्ट एलिजाबेथ में स्मिथ का पहली गेंद पर शिकार किया था।
"I ONLY BELIEVE IN JASSI BHAI, BECAUSE GAME-CHANGER PLAYER IS ONLY ONE 𝗝𝗔𝗦𝗣𝗥𝗜𝗧 𝗕𝗨𝗠𝗥𝗔𝗛" - all of 🇮🇳 rn!
☝ Usman Khawaja
☝ Steve Smith
Watch #AUSvINDonStar 👉 LIVE NOW on Star Sports 1! #ToughestRivalry pic.twitter.com/9TdBbs3T8J
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024