IND vs AUS: क्या केएल राहुल खेल पाएंगे पहला टेस्ट मैच, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन!
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। टीम इंडिया के खिलाड़ी आपस में वाका में अभ्यास मैच खेल रहे हैं। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को कोहनी में चोट लग गई। राहुल को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि राहुल पर्थ में 22 तारीख से शुरू हो रहा पहला टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इससे पहले टीम इंडिया पर्थ के वाका में आपस में मैच खेल रही है। इस मैच के दौरान केएल राहुल के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसे सुन भारतीय फैंस की सांसे तेज हो जाएं। राहुल को अभ्यास मैच के दौरान चोट लग गई। जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे और मैदान छोड़कर बाहर चले गए।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच न खेलकर आपस में इंटर-स्क्वाड मैच खेलने का फैसला किया। ये मैच पर्थ के पुराने स्टेडियम वाका स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां की पिच काफी तेज और उछाल भरी है और इसी के कारण राहुल को परेशानी में देखा गया। यह भी पढ़ें- 'मैंने जसप्रीत बुमराह को पेल दिया', ऋषभ पंत ने नेट्स पर लगाई तेज गेंदबाज की क्लास, वायरल हो रहा है Video
राहुल की लगी चोट
राहुल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब प्रसिद्ध कृष्णा की बाउंसर उनकी कोहनी पर लगी। राहुल ने तुरंत हाथ पकड़ लिया और वह दर्द से करहाने लगे। कुछ देर बाद वह मैदान से बाहर चले गए। राहुल फिर बल्लेबाजी करने नहीं आए क्योंकि बाकी के बल्लेबाजों का नंबर था। रोहित निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनके न रहने से समस्या यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की है। राहुल इस रेस में आगे हैं। उनके पास अनुभव भी है। अगर उन्हें चोट लगती है तो फिर भारत की परेशानी बढ़ सकती है।
हालांकि, अब रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और इसलिए टीम इंडिया को परेशान होने की जरूरत नहीं है। राहुल टीम के अनुभवी बल्लेबाज हैं। वह पहले भी ऑस्ट्रेलिया में खेल चुके हैं। रोहित की गैरमौजूदगी में उनका रहना टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है।🚨 KL RAHUL IS FINE 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 15, 2024
- KL Rahul was taken as a precaution & he will be completely fit for the first Test Match against Australia in BGT. pic.twitter.com/jaWSsW47nA
यह भी पढ़ें- यशस्वी, विराट और पंत हुए इंट्रा स्क्वाड मैच में फ्लॉप, पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया की बढ़ी सिरदर्दी