IND vs AUS: शाबाश! Team India... गाबा के बाद तोड़ा आप्टस का घमंड, 16 साल बाद बौनी साबित हुई ऑस्ट्रेलिया
IND vs AUS भारतीय टीम ने पर्थ में जिस तरह से आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना वर्चस्व दिखाया शायद ही विगत दो दशकों में किसी टीम ने कंगारुओं को उनके घर पर ऐसा झटका दिया है। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह रही कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और युवा यशस्वी जायसवाल ने जहां शतक जड़कर फार्म प्राप्त कर ली है।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। पर्थ के आप्टस स्टेडियम में भारत ने सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर सोमवार को इतिहास रच दिया।
भारत ने दूसरी पारी में 238 रन पर आस्ट्रेलिया को आलआउट कर 295 रनों से मैच अपने नाम कर लिया और बार्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पिछले दौरे में गाबा में पहली बार आस्ट्रेलिया को हराने वाली भारतीय टीम ने इस बार आप्टस में आस्ट्रेलिया को पहली हार के दर्शन करा दिए।
Team India के लिए विशेष है ये जीत
भारत (Team India) ने अतीत में कुछ ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं, लेकिन इस जीत को भी इस सूची में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यहां न रोहित थे, न गिल, न जडेजा, न अश्विन और न शमी। दो युवा खिलाड़ियों का पदार्पण और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली फॉर्म से बाहर थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया तो गियो... टीम इंडिया ने भेदा पर्थ का किला, 16 साल बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
भारत के लिए इस मैच से पूर्व कुछ भी अच्छा नहीं था। यहां तक कि 12 वर्षों के बाद घर पर न्यूजीलैंड से 0-3 की हार से टीम का मनोबल भी बहुत नीचे थे, पर चार दिनों तक चले इस टेस्ट मैच में बुमराह की अगुआई वाली इस भारतीय टीम ने जो किया है इसे वर्षों तक याद रखा जाएगा।