IND vs BAN: मयंक यादव ने हैदरबाद में अपने नाम किया गजब रिकॉर्ड, भुवनेश्वर और पांड्या की लिस्ट में पहुंचे
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाया। इस मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने तूफान मचाया फिर गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पैर टिकाने नहीं दिए। भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने इस मैच में अपनी तूफानी गेंदों से खास लिस्ट में अपना नाम लिखवा लिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से जमकर रिकॉर्ड बना डाले। जहां बल्लेबाज अपने बैट से रन बरसा रिकॉर्ड बुक में नाम लिखवा रहे थे वहीं युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज करा लिया।
मयंक ने इसी सीरीज के पहले मैच में अपना डेब्यू किया था। अपनी तूफानी गेंदबाजी से मयंक लगातार प्रभावित कर रहे हैं और तीसरे मैच में वह दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। मयंक ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवरों में 32 रन देकर दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- IND vs BAN: महामुदुल्लाह के आखिरी टी20 मैच में सूर्यकुमार ने किया दिल जीतने वाला काम, हर तरफ बज रहा डंका, देखें Video
किया भुवनेश्वर वाला काम
तीसरे मैच में अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया था। ऐसे में पहला ओवर करने की जिम्मेदारी मयंक यादव को मिली। उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर विकेट ले लिए। उन्होंने पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन इमोन बाउंसर फेंकी जिसे बल्लेबाज अच्छे से बल्ले पर ले नहीं पाए और रियान पराग ने आसान सा कैच लपका। इसी के साथ मयंक टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और अर्शदीप सिंह ये काम कर चुके हैं।
इमोन के अलावा मयंक ने इस मैच में महामुदुल्लाह को आउट किया। उनका कैच भी पराग ने लपका। ये महामुदुल्लाह का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था।A wicket on the very first ball of the innings!
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Mayank Yadav doesn't take long to provide #TeamIndia their first breakthrough ⚡️
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/dlYBsEJvxP