Sarfaraz Khan अपने घर में 'डक' पर हुए OUT, वानखेड़े स्टेडियम में पसरा सन्नाटा; पिता-भाई को भी नहीं थी ऐसी उम्मीद!
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज खान शून्य पर आउट हो गए। अपने होम ग्राउंड में सरफराज से किसी को भी ऐसी उम्मीद नहीं थी। एजाज पटेल ने उन्हें विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया। इस मैच को देखने पहुंचने उनके पिता और भाई स्टैंड्स से निराश दिखे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Sarfaraz Khan Duck Out: अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान दो बार जीरो पर आउट हो गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज में दो बार सरफराज खान अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ चार गेंदों का सामना करने के बावजूद वह 0 पर आउट हो गए। सरफराज खान को स्टेडियम में सपोर्ट करने पहुंचे उनके पिता और भाई का इस प्रदर्शन से दिल टूट गया। उनका रिएक्शन काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जडेजा क आउट होने के बाद सरफराज खान बैटिंग करने उतरे थे। हालांकि, उनके बैटिंग क्रम में बदलाव को पूर्व क्रिकेटर गलत बता रहे हैं।
IND vs NZ: Sarfaraz Khan बिना खाता खोले हुए आउट
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया के बैटर सरफराज खान ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और एजाज पटेल ने उन्हें कैच आउट कराया। सरफराज खान डिफेंसिव शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। सरफराज खान को आउट होता देख उनके पिता नौशाद और भाई मुशीर सन्न रह गए।सरफराज को बल्लेबाजी के लिए नंबर 8 पर भेजा गया। इससे पहले मोहम्मद सिराज खेलने उतरे थे और रविंद्र जडेजा को उनसे पहले भेजा गया। हालांकि, सरफराज खाता नहीं खो पाए।यह भी पढ़ें: IND vs NZ: डेरिल मिशेल ने अंपायर से कर दी Sarfaraz Khan की शिकायत, फिर रोहित को मांगनी पड़ी माफी! जानिए पूरा मामला
Ind vs Nz 3rd Test: न्यूजीलैंड ने भारत पर बनाई 143 रन की बढ़त
भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन के खेल तक कीवी टीम ने भारत पर दूसरी पारी में 143 रन की बढ़त बना ली। मैच में न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से इस दौरान रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके थे, जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 4 विकेट लिए थे, जबकि आकाशदीप सिंह को एक सफलता मिली थी।इसके जवाब में जब टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल तक 86 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत की पारी के दम पर भारत ने 263 रन बनाए। कीवी टीम ने दूसरे दिन के खेल तक 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए है।3rd Duck for Sarfaraz Khan in Just 10 Innings of his Test Career!#INDvNZ pic.twitter.com/opLAuw1G5O
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) November 2, 2024