IND vs SA 4th T20I Live Streaming: सोनी लिव या हॉटस्टार नहीं, ऐसे फ्री में देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका का आखिरी टी20
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम अभी 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में IND vs SA 4th T20I Live Streaming आखिरी मुकाबला जीतकर भारतीय टीम की नजर सीरीज जीतने पर है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका टीम की नजर सीरीज बचाने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव की नजर आखिरी मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम अगला मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेंगे।
भारत ने जीते 2 मुकाबले
सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय टीम 61 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया था। बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की। तिलक वर्मा के शतक की बदौलत भारत ने इस मैच पर 11 रन से कब्जा जमाया। ऐसे में आइए जानते हैं कि सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा। फैंस भारत में इस मैच को कैसे फ्री में देख सकते हैं।
For his match-winning Maiden T20I Century, Tilak Varma is adjudged the Player of the Match 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBwOUChxmG#TeamIndia | #SAvIND | @TilakV9 pic.twitter.com/kvVhaYwOG7
— BCCI (@BCCI) November 13, 2024
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच कब खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच 13 नवंबर, बुधवार को खेला जाएगा।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस रात 8 बजे होगा।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच को टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं?
भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच चौथे टी20 मैच को स्पोर्ट्स 18 के चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं जियो सिनेमा पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में देखी जा सकती है। दैनिक जागरण पर आपको मुकाबले से जुड़ी हर खबर पढ़ने को मिलेगी। ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd T20: न बारिश न खराब लाइट, फिर भी रोका गया मुकाबला; हैरान करने वाला है कारण