Move to Jagran APP

'रोहित भाई एक-दो दिन लेट हो जाते तो...', हिटमैन के दूसरी बार पिता बनने के बाद तिलक वर्मा ने बधाई देते हुए क्यों कही ये बात

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को चौथे और आखिरी टी20 मैच में हरा दिया और सीरीज 3-1 से अपने नाम की। मैच के बाद टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने रोहित शर्मा को दूसरी बार पिता बनने पर बधाई दी। इस दौरान तिलक ने रोहित के पिता बनने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि संजू और सूर्या हंसी नहीं रोक पाए।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 16 Nov 2024 01:38 PM (IST)
Hero Image
तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा को पिता बनने की दी बधाई
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे का अंत जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया को इस विजयी खुशी के साथ एक और खुशी मिली। भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।

साउथ अफ्रीका को हराने के बाद जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बीसीसीआई टीव पर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की। बातचीत के अंत में सूर्यकुमार ने तिलक और संजू से रोहित को बधाई देने को कहा। इस दौरान तिलक ने कुछ ऐसा कह दिया कि सूर्यकुमार और संजू दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें- इंडिया ने जीत के साथ किया 2024 का अंत, टी20 में दिखी भारत की धाक, जानिए पूरे साल का लेखा-जोखा एक क्लिक में

'एक-दो दिन लेट हो जाते तो'

सूर्यकुमार ने कहा कि रोहित शर्मा पिता बने हैं आप लोग उन्हें बधाई देते हुए क्या कहना चाहेंगे। इस पर तिलक ने कहा, "हम काफी खुश हैं। रोहित भाई इस पल का इंतजार कर रहे थे। अगर एक-दो दिन लेट हो जाते तो मैं पहुंच जाता वहां पर।" इस पर सूर्यकुमार ने कहा, "अरे लड़के रुलाएगा क्या"

फिर तिलक ने कहा, "आ रहा हूं अभी आपके बेटे को देखने के लिए आ रहा हूं। बहुत उत्साहित हूं।"

जब संजू की बारी आई तो वह शरमा रहे थे। फिर उन्होंने कहा, "काफी खुश हैं रोहित भाई और उनके परिवार के लिए। सुपर हैप्पी।"

सूर्यकुमार लेकर जाएंगे गिफ्ट

इसके बाद सूर्यकुमार ने कहा कि अब उन्हें तैयारी करनी पड़ेगी छोटे-छोटे पैड, बैट लेकर जाने की क्योंकि रोहित के यहां बेटा हुआ है यानी एक और क्रिकेटर आया है। रोहित इसी कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए। वह अपनी पत्नी रितिका के साथ थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट मैच 22 तारीख से शुरू हो रहा है और पूरी संभावना है कि रोहित इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: जोहान्सबर्ग में तितर-बितर हुई रिकॉर्ड बुक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जमकर रुलाया, किए बड़े-बड़े कारनामे