Move to Jagran APP

टीम इंडिया ने जीत के साथ किया 2024 का अंत, टी20 में दिखी भारत की धाक, जानिए पूरे साल का लेखा-जोखा एक क्लिक में

भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने टी20 में साल 2024 का अंत शानदार अंदाज में किया है। भारत को इस साल अब कोई और टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। भारत का टी20 में इस साल प्रदर्शन शानदार रहा। टीम इंडिया ने 17 साल के सूखे को खत्म करते हुए वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 16 Nov 2024 01:04 PM (IST)
Hero Image
टीम इंडिया ने साल 2024 का किया शानदार अंत
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-1 से अपने नाम की। इसी के साथ भारत ने साल 2024 में अपने टी20 अभियान को खत्म कर दिया। अब इस साल भारत को कोई और टी20 सीरीज नहीं खेलनी है। टी20 में भारत के लिए ये साल यादगार रहा है।

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से मात देकर साल का अंत किया। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने इस मैच में शतक जमाए। भारत ने इस मैच में कई रिकॉर्ड बनाए। टी20 में इस साल भारत का कोई सानी नहीं रहा। जिस अंदाज में टीम इंडिया ने इस फॉर्मेट में खेल दिखाया है वो बताता है कि भारत इस प्रारूप की असल चैंपियन है।

यह भी पढें- IND vs SA: जोहान्सबर्ग में तितर-बितर हुई रिकॉर्ड बुक, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को जमकर रुलाया, किए बड़े-बड़े कारनामे

ऐसा रहा 2024

साल 2024 में अगर भारत के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया ने इस साल एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाई। इस साल तो उसने 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टी20 वर्ल्ड कप जीता। भारत ने इस साल की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से की थी जिसमें उसे 3-0 से जीत मिली थी। इस सीरीज के बाद भारत ने सीधा टी20 वर्ल्ड कप खेला जो उसने जीता।

वर्ल्ड कप के बाद भारत ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जहां टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इस सीरीज में युवाओं ने अपना दम दिखाया और जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी। फिर टीम इंडिया नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में श्रीलंका दौरे पर गई। इस दौरे पर भारत ने 3-0 से जीत हासिल की। फिर भारत ने बांग्लादेश को अपने घर में 3-0 से मात दी। इसके बाद टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया और यहां भी 3-1 से सीरीज जीती।

ऐसे हैं आंकड़े

अब आंकड़ों की गहराई में जाकर भारत के प्रदर्शन को देखा जाए तो टीम इंडिया ने इस साल कुल 26 टी20 मैच खेले जिसमें से 24 में उसे जीत मिली जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा। ये दो हार उसे जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका ने दी। इस साल टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 92.30 का रहा है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: 'तुम जो करना चाहते हो करो...' सूर्यकुमार ने किसके लिए कही यह बात, सीरीज जीतने को बताया बेहद खास