Move to Jagran APP

नॉर्थ जोन को लगा बड़ा झटका, Duleep Trophy 2023 से बाहर हुए Mandeep Singh, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Mandeep Singh Out Of Duleep Trophy 2023। भारत के घरेलू क्रिकेट में 28 जून 2023 से दलीप ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। इस बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने नॉर्थ जोन के कप्तान मनदीप सिंह को लेकर एक अहम जानकारी दी है। बता दें कि आज यानी 22 जून की सुबह कप्तान मनदीप सिंह इंजर्ड हो गए है। इसके बाद जयंत यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Thu, 22 Jun 2023 07:02 PM (IST)
Hero Image
Duleep Trophy 2023: Mandeep Singh हुए इंजर्ड, जयंत यादव बने नॉर्थ जोन के कप्तान
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Mandeep Singh Out Of Duleep Trophy 2023। भारत के घरेलू क्रिकेट में 28 जून 2023 से दलीप ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। इस बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने मनदीप सिंह को लेकर एक अहम जानकारी दी है। बता दें कि आज यानी 22 जून की सुबह नॉर्थ जोन टीम के कप्तान मनदीप सिंह इंजर्ड हो गए है।

ऐसे में वह दलीप ट्रॉफी के लिए अब उपलब्ध नहीं होंगे। उनकी जगह टीम में बाएं हाथ के स्टार नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) को नॉर्थ जोन स्कॉड में शामिल किया गया है। वहीं, मनदीप सिंह की जगह जयंत यादव को टीम की कमान सौंपी गई है।

Duleep Trophy 2023: Mandeep Singh हुए इंजर्ड, जयंत यादव बने नॉर्थ जोन के कप्तान

दरअसल, दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) में इस बार 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछली बार वेस्ट जोन ने ये खिताब अपने नाम किया था। वहीं, साउथ जोन की टीम उपविजेता रही थी। इस बीच नॉर्थ जोन को तगड़ा झटका लगा है। नॉर्थ जोन के कप्तान मनदीप सिंह (Mandeep Singh Injured) इंजर्ड हो गए है। बता दें कि आज सुबह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन से सूचना दी कि श्री मनदीप सिंह घायल हो गए हैं और दलीप ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

इसके बाद आज शाम उत्तर क्षेत्र चयन समिति के सभी चयनकर्ताओं के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें चेतन शर्मा भी शामिल थे। सेलेक्टर्स ने ये फैसला लिया कि नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) को मनदीप सिंह का रिप्लेसमेंट बनाना चाहिए। वहीं जयंत यादव को मनदीप सिंह की जगह नॉर्थ जोन का कप्तान बनाया गया है।

नॉर्थ जोन की पूरी टीम इस प्रकार:

जयंत यादव (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, नेहल वढेरा, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह।

जानें दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल

पहला क्वार्टर फाइनल मैच - सेंट्रल जोन बनाम ईस्ट जोन, 28 जून-1 जुलाई

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच - नॉर्थ जोन बनाम नॉर्थ-ईस्ट जोन, 28 जून-1 जुलाई

पहला सेमीफाइनल मैच - वेस्ट जोन बनाम पहले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम, 5 जुलाई - 8 जुलाई

दूसरा सेमीफाइनल मैच - साउथ जोन बनाम दूसरे क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम, 5 जुलाई से 8 जुलाई

फाइनल मैच - 12 जुलाई - 16 जुलाई