Move to Jagran APP

SRH squad for IPL 2025 Live: जयदेव उनादकट को बेस प्राइस में खरीदा, अब ऐसा है SRH का स्‍क्‍वाड

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अपने पांच प्रमुख खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। जेद्दा में जारी दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में सनराइजर्स हैदराबाद अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने के लिए प्रमुख क्रिकेटरों पर बोली लगा रही है। एक बार की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद का नए खिलाड़‍ियों के जुड़ने के साथ ऐसा स्‍क्‍वाड तैयार हो रहा है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वाड।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IPL Auction Sunrisers Hyderabad Squad 2025: ऑरेंज आर्मी अपने दूसरे खिताब की तलाश में है। पिछले सीजन पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल खेला था। टीम ने डेविड वॉर्नर की कप्तानी में साल 2016 में अपना पहला आईपीएल खिताब जीता था। साल 2025 के लिए हेनरिक क्लासेन पर सबसे ज्यादा 23 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया। हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़, पैट कमिंस को 18 करोड़, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड को 14-14 करोड़ में रिटेन किया। वहीं, ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को 6 करोड़ में रिटेन किया।

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्‍क्‍वाड:

हेनरिच क्‍लासेन (23 करोड़), पैट कमिंस (18 करोड़), अभिषेक शर्मा (14 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़), नीतिश रेड्डी (6 करोड़), मोहम्‍मद शमी (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-10 करोड़), हर्षल पटेल (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 8 करोड़), ईशान किशन (बेस प्राइस- 2 करोड़, 11.25 करोड़), राहुल चाहर (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 3.2 करोड़), एडम जंपा (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2.40 करोड़), अर्थव ताइडेव (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अभिनव मनोहर (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 3.20 करोड़), सिमरजीत सिंह (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 1.5 करोड़)।

दूसरे दिन खरीदे गए खिलाड़ी

जीशान अंसारी (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 40 लाख), जयदेव उनादकट (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 1 करोड़), ब्रायडन कार्स (बेस प्राइस- 1 करोड़, बिके- 1 करोड़), अनिकेत वर्मा (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख)

2012 में हुआ टीम का उदय

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत 2012 में हुई। आईपीएल 2012 सीजन से पहले डेक्कन चार्जर्स को बीसीसीआई द्वारा खत्म कर दिया गया था। इसके बाद सन टीवी नेटवर्क ने हैदराबाद के लिए एक नई टीम बनाई, जिसका नाम "सनराइजर्स हैदराबाद" रखा। सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2013 में अपना आईपीएल सफर शुरू किया।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

साल 2016 में जीत चुकी है ट्रॉफी

पहले सीजन में टीम के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी थे। इसमें कुमार संगकारा, शिखर धवन, और डेल स्टेन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि, टीम टूर्नामेंट के पहले साल में काफी सफल नहीं रही, लेकिन इसने मजबूत शुरुआत की। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल का पहला खिताब जीतने में सफलता हासिल की। कप्तान डेविड वॉर्नर की शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी के चलते टीम ने फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को हराया।

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का सफर
साल लीग के प्वाइंट्स टेबल में स्थान निर्णायक पोजीशन
2013 9 टीमों में से चौथा स्थान प्लेऑफ
2014 8 टीमों में से छठा स्थान लीग चरण
2015 8 टीमों में से छठा स्थान लीग चरण
2016 8 टीमों में से तीसरा स्थान चैंपियन
2017 8 टीमों में से तीसरा स्थान प्लेऑफ
2018 8 टीमों में से 1 पहला स्थान रनर-अप
2019 8 टीमों में से चौथा स्थान प्लेऑफ
2020 8 टीमों में से तीसरा स्थान प्लेऑफ
2021 8 टीमों में से 8वां स्थान लीग चरण
2022 10 टीमों में से 8वां स्थान लीग चरण
2023 10 टीमों में से 10वां स्थान लीग चरण
2024 10 टीमों में से 2 स्थान रनर-अप

केकेआर ने फाइनल में हराया

साल 2016 के बाद डेविड वॉर्नर ने 2020 के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी। वॉर्नर की ही कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना दूसरा आईपीएल फाइनल खेला। चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में हैदराबाद को हराया। हालांकि, 2021 में टीम की कप्तानी से उन्हें हटाया गया और उनके स्थान पर केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया। साल 2024 में पैट कमिंस ने टीम का नेतृत्व किया और फाइनल तक लेकर गए। फाइनल में केकेआर ने मात दी। 

यह भी पढ़ें: 27 करोड़ पाकर Rishabh Pant ने रचा इतिहास, जानें हर सीजन में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन रहा?