'मुसलमान होकर भी इंडिया के'... 'स्विंग के सुल्तान' के जवाब ने पाकिस्तानियों की कर दी थी बोलती बंद
इरफान पठान 27 अक्टूबर 2024 को 40 साल के हो गए। आज उनका जन्मदिन है। इरफान पठान भारतीय टीम के लिए मैच विनर क्रिकेटर रहे हैं। अपनी ऑलराउंड काबिलियत से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है। साल 2007 के उद्घाटन टी20 वर्ल्ड कप में पठान के बेहतरीन प्रदर्शन से उन्हें स्विंग का सुल्तान कहा जाता था। कराची टेस्ट मैच में इसी का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक ली थी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक कॉलेज में 1500 बच्चे मौजूद थे। यहां राहुल द्रविड़, पार्थिव पटेल और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ इरफान पठान पहुंचे। बच्चे उनसे क्रिकेट से जुड़े सवाल कर रहे थे। तभी एक लड़की ने गुस्से में पठान से पूछा, आप मुसलमान हैं फिर इंडिया के लिए क्यों खेलते हैं? इस पर इरफान पठान ने बेहद सलीके से जवाब दिया था।
इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 बड़ौदा में हुआ था। आज वह 40 साल के हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान मैच विनर क्रिकेटर रहे हैं। पठान ने अपनी काबिलियत से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है। 2007 टी20 वर्ल्ड में भारतीय टीम का हिस्सा रहे इरफान पठान को स्विंग का सुल्तान कहा जाता था।
2006 में भारत ने किया था पाकिस्तान का दौरा
उन्होंने अपनी स्विंग का नमूना पाकिस्तान दौरे पर 2006 में दिखाया था। कराची टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले ओवर में इरफान ने हैट्रिक लेकर सभी को हैरान कर दिया था। पठान ने साल 2017 में नागपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि दोस्ताना सीरीज के लिए 2006 में वह पाकिस्तान गए थे। उस दौरे पर वह लाहौर के एक कॉलेज में राहुल द्रविड़, पार्थिव पटेल और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ पहुंचे थे। कॉलेज में लगभग 1500 बच्चे मौजूद थे और उनसे सवाल कर रहे थे।एक लड़की ने पूछा था सवाल
इसी दौरान एक लड़की ने बेहद गुस्से में इरफान पठान से पूछा कि वह मुस्लिम होकर भारत की तरफ से क्यों खेलते हैं? इस पर इरफान पठान ने बेहद सलीके से जवाब दिया। इरफान ने बताया था कि मैंने कहा मैं भारत से खेलकर उस पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं। भारत मेरा देश हैं। मेरे पूर्वज भारत के हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे देश के लिए खेलने को मिल रहा। इसके बाद मेरा जवाब सुनकर कॉलेज में सबने तालियां बजाईं।