Move to Jagran APP

LSG squad for IPL 2025: 27 करोड़ के साथ ऋषभ पंत ने बनाया रिकॉर्ड, खूब चमकी इनकी किस्‍मत, पहले दिन के बाद ऐसा है LSG स्‍क्‍वाड

लखनऊ सुपरजायंट्स ने गुजरात टाइटंस के साथ 2022 आईपीएल में एंट्री की थी। केएल राहुल के नेतृत्‍व में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने प्रदर्शन से यूपी के लोगों का दिल जरूर जीता लेकिन फ्रेंचाइजी खिताब जीतने में सफल नहीं हो पाई। आईपीएल 2025 में एलएसजी को पहली बार खिताब जीतने की उम्‍मीद होगी। फ्रेंचाइजी का नया स्‍क्‍वाड इस तरह तैयार हो रहा है।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 25 Nov 2024 12:16 AM (IST)
Hero Image
लखनऊ सुपरजायंट्स मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान देते हुए
स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के साथ एंट्री की थी, लेकिन वह तीन सालों में खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही। एलएसजी ने शुरुआती दो एडिशन में दमदार प्रदर्शन किया और एलिमिनेटर मुकाबले तक पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हुई। पिछले साल लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में वह सातवें स्‍थान पर ही।

आईपीएल 2024 में केएल राहुल और टीम मालिक के बीच विवाद ने इस बात का क्रेज जरूर बढ़ा दिया कि अगले सीजन में फ्रेंचाइजी की कप्‍तानी कौन करेगा? वैसे, एलएसजी ने दो सीजन में दमदार प्रदर्शन करके फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ली है। अब फ्रेंचाइजी को जरुरत है कि आगामी सीजन में खिताबी सूखा खत्‍म करके अपने फैंस को झूमने का मौका दे।

वैसे, आईपीएल 2025 नीलामी से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स ने पांच खिलाड़‍ियों को रिटेन किया था। फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन, मयंक यादव, रवि बिश्‍नोई, मोहसिन खान और आयुष बदोनी को रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्‍नोई (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़) और आयुष बदोनी (4 करोड़) को इस कीमत पर रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी के लाइव अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

आईपीएल 2025 के लिए दिल्‍ली कैपिटल्‍स का स्‍क्‍वाड:

लखनऊ सुपरजायंट्स सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहे आईपीएल 2025 नीलामी के लिए अपना मजबूत स्‍क्‍वाड बनाने पर ध्‍यान दे रहा है। इसके लिए वह कई प्रमुख खिलाड़‍ियों पर बोली लगा रहा है। चलिए गौर करते हैं कि एलएसजी का स्‍क्‍वाड किस प्रकार तैयार हो चुका है।

निकोलस पूरन (21 करोड़), मयंक यादव (11 करोड़), रवि बिश्‍नोई (11 करोड़), मोहसिन खान (4 करोड़), आयुष बदोनी (4 करोड़), ऋषभ पंत (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-27 करोड़), डेविड मिलर (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके-7.50 करोड़), एडेन मार्करम (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 2 करोड़), मिचेल मार्श (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 3.40 करोड़), आवेश खान (बेस प्राइस- 2 करोड़, बिके- 9.75 करोड़), आर्यन जुयाल (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 30 लाख), अब्‍दुल समय (बेस प्राइस- 30 लाख, बिके- 4.20 करोड़)।

पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

लखनऊ सुपरजायंट्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है। जब मार्की खिलाड़‍ियों में ऋषभ पंत का नाम आया तो आरसीबी और एलएसजी के बाद जोरदार टक्‍कर हुई। फिर बीच में एसआरएच (सनराइजर्स हैदराबाद) ने पैडल उठाकर जंग को रोमांचक बना दिया।

पंत की बोली 20.75 करोड़ रुपये पर रुक गई थी। मगर तभी दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आरटीएम उपयोग करने का मौका मिला। लखनऊ सुपरजायंट्स ने बताया कि वो पंत के लिए 27 करोड़ रुपये देने को तैयार है। यह सुनकर दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए और इस तरह पंत ने चंद मिनटों में श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

लीग में सफर

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल में अब तक तीन साल बिताए हैं। पिछले साल के प्रदर्शन को छोड़ दे तो उसका प्रदर्शन औसतन बेहतर रहा है। आगामी आईपीएल में लखनऊ उम्‍मीद करेगा कि अपना खिताब जीतने वाला स्‍क्‍वाड तैयार कर सके। चलिए ध्‍यान देते हैं कि आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन कैसा रहा है।

आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रदर्शन
साल लीग में पोजीशन निर्णायक पोजीशन
2022 तीसरा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) एलिमिनेटर
2023 तीसरा (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) एलिमिनेटर
2024 सातवां (10 टीमें लीग का हिस्‍सा) लीग स्‍टेज
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Rishabh Pant: पंत बने आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी, मिनटों में तोड़ा श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड